साउ पाउलो :स्पेन के ड्राइवर कार्लोस सेंज (मैक्लारेन) ने कहा है कि फॉर्मूला-1 में नए नियमों के बाद पोडियम हासिल करना पहले से ज्यादा संभव लगने लगा है. उन्होंने कहा कि 2021 के लिए बदले गए नियम से शीर्ष-3 टीम मर्सिडीज, फेरारी और रेडबुल के अलावा बाकी टीमों को भी मौका मिलेगा.
ब्राजीलियन ग्रां प्री से पहले कार्लोस ने कहा, "इस समय, फॉर्मूला-1 में पोडियम हासिल करने का सपना देखना भी काफी मुश्किल है."
ये भी पढ़े- कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग को जोड़ने का कोई मतलब नहीं: सीजीएफ प्रमुख