मैड्रिड:एंथनी एलंगा के 80वें मिनट में किए गए गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाइटेड और एटलेटिको मैड्रिड का मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा. टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में दोनों टीमों ने अच्छी शुरुआत की. पांच मिनट बाद मैड्रिड के फुटबॉल प्लेयर जाएओ फेलिक्स ने सात मिनट में मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ एक गोल किया, जिससे टीम में एक अंक की बढ़त मिली.
इस गोल के बाद दोनों टीमों ने काफी संघर्ष किया, लेकिन टीमों को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. इस दौरान, मैड्रिड एक अंक से बढ़त बनाए हुए थी. करीब डेढ़ घंटे चले मैच में 80 मिनट के बाद यूनाइटेड के एंथनी एलंगा ने 80 मिनट के बाद एक गोल किया.