दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CGF को भरोसा 2022 राष्ट्रमंडल खेल आयोजित होंगे - Walsall

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड ग्रेवम्बर्ग ने कहा कि सीजीएफ को भरोसा है कि 2022 राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन तय समय पर होगा. उन्होंने कहा कि 28 जुलाई से आठ अगस्त 2022 में होने वाले खेलों को कोई खतरा नहीं है.

सीजीएफ
सीजीएफ

By

Published : Jan 21, 2021, 5:34 PM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) को भरोसा है कि मेजबान शहर के परिषद नेता के ब्रिटेन में कोविड-19 मामलों के बढ़ने से संशय व्यक्त करने के बावजूद 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल अगले साल कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किए जाएंगे.

राष्ट्रमंडल खेलों में अभी 18 महीने का समय बचा है और बर्मिंघम शहर परिषद के नेता इयान वार्ड ने पिछले हफ्ते कहा था कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के आने से हुई चिंताओं के बीच 'हम निश्चित नहीं हो सकते' कि ये खेल हो पाएंगे.

सीजीएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड ग्रेवम्बर्ग

समीप के ही शहर वालसाल के परिषद नेता माइक बर्ड ने भी खेलों के आयोजन को लेकर चिंता व्यक्त की थी और आकस्मिक योजना की मांग की थी. लेकिन सीजीएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड ग्रेवम्बर्ग ने कहा कि 28 जुलाई से आठ अगस्त 2022 में होने वाले खेलों को कोई खतरा नहीं है.

स्टीफन करी ने कमला हैरिस को भेंट की गोल्डन स्टेट वॉरियर्स की जर्सी, देखिए VIDEO

ग्रेवम्बर्ग ने एक बयान में कहा, "सीजीएफ को भरोसा है कि सीजीएफ 2022 राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन होगा और ब्रिटेन में कोविड-19 महामारी से उबरने की प्रक्रिया में ये अहम भूमिका अदा करेंगे."

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ)

उन्होंने कहा कि खेलों के उद्घाटन समारोह के शुरू होने में अभी 18 से ज्यादा महीने का समय है जिसके लिए सभी स्तर पर सरकार, गैर सरकारी संगठनों और टूर्नामेंट के अन्य बड़े अधिकारियों के साथ काम करते हुए परिस्थितियों पर निगरानी जारी रखी जाएगी और वैश्विक स्थितियों के अनुकूल ही काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details