नई दिल्ली:तमिलनाडु के एक छोटे से गांव से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) तक पहुंचने वाली एथलीट वी रेवती की सफलता की जब हर ओर चर्चा हो रही है और लोग तारीफ भी कर रहे हैं. ऐसे में वी रेवती के संघर्षों भरी दास्तां (Struggle Story Of V Revathi) के मुरीद अब केंद्रीय खेल और सूचना प्रसारण मंत्रालय मंत्री अनुराग ठाकुर भी हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने रविवार को Tweet करके एथलीट वी रेवती की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे एथलीटों का अब तक का सफर बाधाओं के खिलाफ जीत की कहानी है, हमें इन पर गर्व है.
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, 'मिलिए! मदुरै की वी रेवती से जो 23 साल की उम्र में टोक्यो ओलंपिक के मिक्स्ड रिले इवेंट (Mixed Relay Event) में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया, जब वह चौथी कक्षा में थी. ऐसे में उनकी दादी ने परवरिश की, जो इस तस्वीर में भी रेवती के साथ हैं. रेवती जैसे हमारे अन्य एथलीटों की संघर्ष यात्रा बाधाओं के खिलाफ जीत के उनके बुलंद हौसलों को बयां करती है.'
रेलवे में टिकट कलेक्टर हैं रेवती