दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

E Sports : अब वीडियो गेम्स खेलने वाले भी जीतेंगे देश के लिए मेडल, ई स्पोर्ट को मिली मान्यता - Tirth Mehta

देश में वीडियो गेमिंग का प्रचलन बढ़ा है और ये अब मनोरंजन नहीं रहा बल्कि एक स्पोर्ट बन गया है. साल 2023 में होने वाले एशियन गेम्स डेमन्स्ट्रेशन टाइटल के तहत ना होकर पूर्ण रूप से एक मेडल इवेंट होगा.

अब वीडियो गेम्स खेलने वाले बच्चे भी जीतेंगे देश के लिए मेडल
ई स्पोर्ट को मिली मान्यता

By

Published : Dec 28, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 4:40 PM IST

नई दिल्लीः ई स्पोर्ट्स (E Sport) दुनियाभर में लोगों की पसंद बनता जा रहा है. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए भारत में ई स्पोर्ट्स को मान्यता (Recognition of E Sports in India) मिल गई है. जकार्ता एशियन गेम्स 2018 में ई स्पोर्ट्स को नुमाइशी खेल के रूप में शामिल किया गया था. तब से इसे खेल आयोजन का हिस्सा बनाने की मांग उठ रही थी.

राष्ट्रपति की अधिसूचना (23 दिसंबर को जारी) के बाद आई टी मंत्रालय आनलाइन गेमिंग संबंधी मसलों पर नोडल एजेंसी होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने संविधान की धारा 77 के प्रावधान तीन में मिले अधिकारों का प्रयोग करके ई स्पोर्ट्स से संबंधित नियमों में बदलाव किया है. उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स और खेल मंत्रालय से ई स्पोटर्स को बहु खेल आयोजनों में शामिल करने के लिए कहा है.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति भी ई स्पोर्ट्स को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में अगले साल जून में सिंगापुर में पहला ओलंपिक ई स्पोर्ट्स सप्ताह भी मनाया जाएगा. भारतीय डीओटीए टू टीम ने बर्मिंघम में 2022 में हुए पहले राष्ट्रमंडल ई स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारत के तीर्थ मेहता (Tirth Mehta) ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को हरथस्टोन (Hearthstone) में हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. अगले साल चीन में होने वाले एशियन गेम्स में भी ई स्पोर्ट्स का डेब्यू होगा.

क्या है ई स्पोर्टस?

ई स्पोर्ट्स (eSports) का 'इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स' है. जिसका हिंदी अर्थ इलेक्ट्रॉनिक खेल है. eSports में इलेक्ट्रॉनिक खेल शामिल हैं. एक तरह से हम इसे डिजिटल गेम भी कह सकते हैं. एक खेल जिसमें मल्टीप्लेयर खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं ई स्पोर्ट बन सकता हैं.

इसे भी पढ़ें- धवन-पंत-भुवी की छुट्टी, सूर्यकुमार यादव का प्रमोशन, ऐसी है श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम

ई स्पोर्ट्स में डेमन्स्ट्रेशन टाइटल क्या है?

अन्तरराष्ट्रीय गेम्स में डेमन्स्ट्रेशन टाइटल के तहत जो चैंपियनशिप होती हैं, वह मुख्य गेम्स से अलग की जाती हैं. साल 2018 में एशियन गेम्स में डेमन्स्ट्रेशन टाइटल के तहत पहली बार ई स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इस चैंपियनशिप में जीतने वाली टीम के मेडल को एशियन गेम्स के मुख्य विजेताओं के मेडल्स से अलग रखा गया था. इस प्रकार की चैंपियनशिप डेमन्स्ट्रेशन टाइटल के तहत आती हैं.

Last Updated : Dec 28, 2022, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details