नई दिल्लीः ई स्पोर्ट्स (E Sport) दुनियाभर में लोगों की पसंद बनता जा रहा है. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए भारत में ई स्पोर्ट्स को मान्यता (Recognition of E Sports in India) मिल गई है. जकार्ता एशियन गेम्स 2018 में ई स्पोर्ट्स को नुमाइशी खेल के रूप में शामिल किया गया था. तब से इसे खेल आयोजन का हिस्सा बनाने की मांग उठ रही थी.
राष्ट्रपति की अधिसूचना (23 दिसंबर को जारी) के बाद आई टी मंत्रालय आनलाइन गेमिंग संबंधी मसलों पर नोडल एजेंसी होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने संविधान की धारा 77 के प्रावधान तीन में मिले अधिकारों का प्रयोग करके ई स्पोर्ट्स से संबंधित नियमों में बदलाव किया है. उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स और खेल मंत्रालय से ई स्पोटर्स को बहु खेल आयोजनों में शामिल करने के लिए कहा है.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति भी ई स्पोर्ट्स को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में अगले साल जून में सिंगापुर में पहला ओलंपिक ई स्पोर्ट्स सप्ताह भी मनाया जाएगा. भारतीय डीओटीए टू टीम ने बर्मिंघम में 2022 में हुए पहले राष्ट्रमंडल ई स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारत के तीर्थ मेहता (Tirth Mehta) ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को हरथस्टोन (Hearthstone) में हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. अगले साल चीन में होने वाले एशियन गेम्स में भी ई स्पोर्ट्स का डेब्यू होगा.
क्या है ई स्पोर्टस?