वॉशिंगटन :निकोलस इम्मेसबर्गर की 10 दिसंबर 2018 को मौत हो गई थी. वो द वुड्स ज्यूपिटर एंड बार में काम करते थे. इस रेस्त्रां के मालिक वुड्स हैं. सोमवार को इस रेस्त्रां पर इम्मेसबर्गर की हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.
इम्मेसबर्गर इस रेस्त्रां में बारटेंडर का काम करते थे. ये केस मृतक के माता-पिता ने दर्ज कराया है. इम्मेसबर्गर की शिफ्ट तीन बजे खत्म हो जाती थी लेकिन वो इसके बाद भी बार में बैठकर शराब पीते रहे और तकरीबन शाम छह बजे उनकी कार दुर्घटना में मौत हो गई.