न्यूयॉर्क:18 साल के खिलाड़ी कार्लोस ने सितसिपास को 6-3, 4-6, 7-6(2), 0-6, 7-6(5) से हराकर चौथे राउंड में प्रवेश किया. साथ ही वह साल 1992 के बाद पहले ऐसे युवा खिलाड़ी बने, जिन्होंने किसी बड़े टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई है.
कार्लोस माइकल चांग के बाद पहले ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने शीर्ष-3 के खिलाड़ी को बड़े टूर्नामेंट में मात दी है. इससे पहले माइकल ने 17 साल की उम्र में साल 1989 में फ्रेंच ओपन में नंबर-1 इवान लेंडल और विश्व के तीसरे नंबर के खिलाफ स्टेफान एडबर्ग को हराया था.
यह भी पढ़ें:गृहमंत्री शाह ने ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित किया
कार्लोस ने इससे पहले इस साल फरवरी में ग्रेट ओसियन रोड ओपन में विश्व के 14वें नंबर के खिलाड़ी बेल्जियम के डेविड गोफिन को हराया था. कार्लोस का अब क्वालीफायर पीटर गोजोवकिजक से मुकाबला जिन्होंने हेनरी लाकसोनेन को 3-6, 6-3, 6-1, 6-4 से हराया.