कानपुर: शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग के पहले मुकाबले में शनिवार को नोएडा सुपर किंग्स के कप्तान नीतिश राणा ने अपनी 26 गेंदों पर 65 रनों की पारी से लगातार तीसरी जीत दिला दी. नीतिश राणा ने स्टेडियम के चारों ओर छक्कों की बारिश करते हुए अपनी पारी में कुल छह छक्के लगाए. नीतिश राणा जब क्रीज पर उतरे थे, तब नोएडा सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 88 रन था.
हालांकि टीम के सामने 185 रनों का लक्ष्य था, जोकि लखनऊ फाल्कंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे. नीतिश राणा मैच खत्म होने तक नाबाद रहे और जब नोेएडा की टीम को 17 गेंदों पर चार रन जीत के चाहिए थे तब नीतिश ने छक्का मारकर मैच जिता दिया.
नीतिश के अलावा नोएडा की टीम से अल्मास शौकत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. वहीं, दूसरे छोर से उनका साथ समर्थ ने दिया. समर्थ 27 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए.
इससे पहले लखनऊ फाल्कंस की टीम ने पहला विकेट आंजनेय सूर्यवंशी के रूप में खोया. वह महज 6 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान प्रियम गर्ग बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 45 गेंदों पर 76 रनों की आकर्षक पारी खेली. उन्होंने टीम का स्कोर 20 ओवरों में दो विकेट पर 184 रनों तक पहुंचा दिया.