दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओसाका के सिटी मेयर ने कोरोना के कारण ओलंपिक मशाल रिले रद करने की मांग की - ओलंपिक मशाल रिले

ओसाका शहर के मेयर इचिरो मतसुई और ओसाका प्रान्त के गवर्नर हिरोफुमी योशिमुरा ने गुरुवार को कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उनके शहर में आयोजित होने वाली ओलंपिक मशाल रिले को रद कर देना चाहिए.

city mayor Ichiro Matsui
city mayor Ichiro Matsui

By

Published : Apr 2, 2021, 3:29 PM IST

टोक्यो: इचिरो मतसुई ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, देश के (अन्य हिस्सों) में रिले के दौरान अनियंत्रित भीड़ देखी गई. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन ये नहीं होना चाहिए. इसी कारण मुझे लगता है कि ओसाका शहर में मशाल रिले को रद्द कर दिया जाना चाहिए. हम ओसाका शहर और टोक्यो 2020 के साथ चर्चा शुरू करना चाहते हैं.

ओलंपिक

जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने महामारी को नियंत्रित करने के लिए मजबूत उपायों के लिए ओसाका, ह्योगो और मियागी प्रान्त को नामित किया है.

ये भी पढ़ें- खेल मंत्री ने टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय एथलीटों की तैयारी की समीक्षा की

ओसाका से गुरुवार को 616 ताजा संक्रमणों की सूचना मिली, जो कि दो महीने से अधिक समय में सबसे अधिक मामले है. 121-दिवसीय 2021 टोक्यो मशाल रिले 25 मार्च को जापान के पूर्वोत्तर फुकुशिमा प्रान्त में शुरू हुई है. ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details