दोहा : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज कैमरून और सर्बिया का मैच 3-3 से ड्रॉ रहा. सर्बिया के लिए इस मैच में स्त्रहिंजा पैवलोविच, सेरगेज मिलिनकोविच और एलेक्संदर मित्रोविच ने गोल किया. कैमरून के लिए जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो, अबोबकर और चोउपो मोटिंग ने गोल किया. अब दोनों टीमों के पास दो मैच के बाद एक-एक अंक है और दोनों ही टीमें विश्व कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई हैं.
कैमरून ने स्कोर किया बराबर
कैमरून ने दो मिनट के अंतराल पर दो गोल कर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया है. कैमरून के लिए तीसरा गोल मैच के 66वें मिनट में चोउपो मोटिंग ने किया. उन्होंने ओबोबकर के शानदार पास को गोल में बदला.
कैमरून ने किया दूसरा गोल
मैच के 64वें मिनट में कैमरून ने दूसरा गोल दागकर गोल का अंतर कम किया है. कैमरून के लिए अबोबकर ने बेहतरीग गोल करते हुए अपनी टीम को वापसी करने का मौका दिया है. अब स्कोर 3-2 हो चुका है.
एलेक्सनदर मित्रोविच ने सर्बिया को 3-1 की बढ़त दिलाई
सर्बिया की टीम ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में दो गोल करने के बाद दूसरे हाफ की शुरुआत में भी एक गोल कर दिया है. सर्बिया के लिए तीसरा गोल एलेक्सनदर मित्रोविच ने किया. उन्होंने मैच के 57वें मिनट में जिवकोविच के पास पर बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को दो गोल की बढ़त दिला दी है.सेरगेज मिलिनकोविक ने सर्बिया को दिलाई बढ़त
सेरगेज मिलिनकोविक ने सर्बिया को दिलाई 2-1 की बढ़त
पहले हाफ के इंजरी टाइम में सर्बिया की टीम ने लाजवाब खेल दिखाया है. सर्बिया ने दो मिनट के अंतराल में दो गोल कर मैच में 2-1 की बढ़त ले ली है. सर्बिया के लिए दूसरा गोल सेरगेज मिलिनकोविक ने किया. इस गोल में जिवकोविक ने उनकी मदद की.