डौआला (कैमरून): स्ट्राइकर कार्ल टोको इकाम्बी के दो गोल की मदद से मेजबान कैमरून ने गाम्बिया को 2-0 से हराकर अफ्रीकन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.टोको इकाम्बी ने दूसरे हाफ में सात मिनट के अंदर गोल किये. उन्होंने 50वें और 57वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया जहां उसका सामना मिस्र और मोरक्को के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा.
बुर्किना फासो भी सेमीफाइनल में पहुंच गया है. उसकी टीम ने ट्यूनीशिया को 1-0 से हराया. किशोर फारवर्ड डैंगो ओटारा ने बुर्किना फासो की तरफ से पहले हाफ के इंजरी टाइम में गोल किया.ओटारा को 82वें मिनट में लाल कार्ड मिला जिससे उन्हें बाहर बैठना पड़ा. ऐसे में बुर्किना फासो को अंतिम 10 मिनट में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा लेकिन उनकी टीम ने बढ़त बनाये रखी. अंतिम सीटी बजते ही उसके खिलाड़ी खुशी में उछलने लगे थे.