दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कैमरून और बुर्किना फासो अफ्रीकन कप के सेमीफाइनल में - African Cup football

बुर्किना फासो भी सेमीफाइनल में पहुंच गया है. उसकी टीम ने ट्यूनीशिया को 1-0 से हराया. किशोर फारवर्ड डैंगो ओटारा ने बुर्किना फासो की तरफ से पहले हाफ के इंजरी टाइम में गोल किया.

कैमरून और बुर्किना फासो अफ्रीकन कप के सेमीफाइनल में
कैमरून और बुर्किना फासो अफ्रीकन कप के सेमीफाइनल में

By

Published : Jan 30, 2022, 7:06 PM IST

डौआला (कैमरून): स्ट्राइकर कार्ल टोको इकाम्बी के दो गोल की मदद से मेजबान कैमरून ने गाम्बिया को 2-0 से हराकर अफ्रीकन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.टोको इकाम्बी ने दूसरे हाफ में सात मिनट के अंदर गोल किये. उन्होंने 50वें और 57वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया जहां उसका सामना मिस्र और मोरक्को के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा.

बुर्किना फासो भी सेमीफाइनल में पहुंच गया है. उसकी टीम ने ट्यूनीशिया को 1-0 से हराया. किशोर फारवर्ड डैंगो ओटारा ने बुर्किना फासो की तरफ से पहले हाफ के इंजरी टाइम में गोल किया.ओटारा को 82वें मिनट में लाल कार्ड मिला जिससे उन्हें बाहर बैठना पड़ा. ऐसे में बुर्किना फासो को अंतिम 10 मिनट में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा लेकिन उनकी टीम ने बढ़त बनाये रखी. अंतिम सीटी बजते ही उसके खिलाड़ी खुशी में उछलने लगे थे.

ये भी पढ़ें - नीदरलैंड के बेन कूपर ने अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

बुर्किना फासो की टीम सेमीफाइनल में सेनेगल और इक्वेटोरियल गिनी के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details