बैंकॉक :भारत के एचएस प्रणय (HS Prannoy) कड़ा संघर्ष करने के बावजूद बुधवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के पुरुष एकल के ग्रुप ए अपने पहले मैच में तीन गेम में जापान के कोडाई नाराओका (Kodai Naraoka) से हार गए.
विश्व में 12 नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद बेहतरीन वापसी की और तीसरे और निर्णायक गेम में भी अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिरी क्षणो की तीन गलतियों के कारण उन्होंने आखिर में एक घंटे तक चला यह मैच 11-21 21-9 17-21 से गंवाया.
प्रणय की जापानी खिलाड़ी के हाथों यह दूसरी हार है. इससे पहले वह जुलाई में सिंगापुर ओपन में भी उनसे हार गए थे. भारत के 30 साल के खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि मैंने मैच के अधिकतर हिस्से में नियंत्रण बनाए रखा लेकिन तीसरे गेम में 15-15 की बराबरी के बाद मुझे लगता है कि मैंने जल्दबाजी दिखाई और गलतियां की. शायद मेरी रणनीति अच्छी नहीं थी. मुझे संयम बरतना चाहिए था.