दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BWF World Rankings : सात्विक-चिराग की रैंकिंग में 2 अंक का उछाल, सिंधु छठे स्थान पर बरकरार - पीवी सिंधु

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाकर 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

Chirag achieve careerbest No 5 ranking
BWF World Rankings

By

Published : Dec 21, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 1:05 PM IST

नई दिल्लीःसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की युगल बैडमिंटन जोड़ी ने ताजा बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग (BWF World Rankings) में दो स्थान की छलांग लगाई है. 2 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ वो करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. चिराग और सात्विकसाईराज ने इंडियन ओपन सुपर 500 इवेंट जीतकर जीत के साथ 2022 सीजन की शुरूआत की थी.

तब से वे टॉप 10 रैंकिंग से बाहर नहीं हुए हैं. पूरे सत्र में अपनी निरंतरता दिखाते हुए, भारतीय जोड़ी ने टोक्यो में विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता और फ्रेंच ओपन में अपना पहला सुपर 750 खिताब अपने नाम किया. बर्मिघम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 में चिराग और सात्विकसाईराज ने पुरुषों के युगल में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने थॉमस कप में प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ भारत को पहली बार बैडमिंटन विश्व चैंपियन बनाया.

लक्ष्य सेन विश्व रैंकिंग में दुनिया में नंबर 7 पर आ गए हैं. लेकिन वो पुरुष एकल वर्ग में भारत के शीर्ष क्रम के खिलाड़ी बने हुए हैं. बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में दुनिया के नंबर 1 विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ जीत दर्ज करने वाले एचएस प्रणय ने चार साल में पहली बार टॉप 10 में जगह बनाई है और दुनिया में नंबर 9 पर हैं. विश्व चैंपियनशिप के पूर्व सिल्वर मेडल विजेता किदांबी श्रीकांत 11वें स्थान पर हैं.

कोई अन्य भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी शीर्ष 30 में शामिल नहीं है. महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण जीतने के बाद से चोट के कारण बाहर चल रही हैं. वह छठे स्थान पर हैं. लंदन 2012 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना नेहवाल मालविका बंसोड़ से एक स्थान नीचे 33वें स्थान पर हैं, जबकि आकाशी कश्यप 35वें स्थान पर हैं. मिश्रित युगल में तनीषा क्रास्टो और ईशान भटनागर तीन पायदान ऊपर 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
(आईएएनएस)

Last Updated : Dec 21, 2022, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details