टोक्यो:सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की स्टार भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जीतकर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championships) में अपना पहला पदक पक्का किया. स्टार भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में विश्व में दूसरे नंबर की जापानी जोड़ी ताकुरो होकी (Takuro Hoki) और यूगो कोबायाशी (Yugo Kobayashi) को हराया.
इस माह के शुरू में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली विश्व में सातवें नंबर की भारतीय जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करके खिताब की प्रबल दावेदार और मौजूदा चैंपियन जापानी जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में 24-22, 15-21, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसके साथ ही पहली बार विश्व चैंपियनशिप में अपने लिए पदक सुनिश्चित किया.