भोपाल :खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एथलेटिक्स की 3000 मीटर और 1500 मीटर स्पर्धा में मध्य प्रदेश की एथलीट बुशरा गौरी खान ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है. बुशरा सीहोर की रहने वाली है. उसे 11 साल की आयु में सीहोर से भोपाल की खेल अकादमी में लाया गया था. बीते साल मई में उसके पिता का देहांत हो गया था जिसके बाद बुशरा टूट गईं थीं. लेकिन राज्य सरकार ने उसे आत्मविश्वास और आत्मबल दिया जिसके चलते वो मैदान पर लौटीं.
बुशरा खान (Bushra Khan) कहती हैं, 'मई 2022 में मेरे पिता का देहांत हो गया था. इसके बाद मैंने खेल को छोड़कर सीहोर लौटने का फैसला किया था लेकिन खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मुझे बुलाया और समझाया. उन्होंने कहा कि तुम अगर ऐसे हिम्मत हारोगी तो अपने मरहूम पिता का सपना कैसे पूरा करोगी. उसके बाद बुशरा फिर ट्रैक पर लौटी और अब इतिहास रच दिया.