दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Khelo India Youth Games : बुशरा खान ने एथलेटिक्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता

मध्य प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) का आज सातवां दिन है. इन खेलों में अभी तक हरियाणा सबसे ज्यादा मेडल जीतकर पहले स्थान पर है. वहीं, महाराष्ट्र दूसरे और मेजबान मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है.

Bushra Khan won gold and silver medals in athletics in Khelo India Youth Games
Bushra Khan

By

Published : Feb 5, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 12:46 PM IST

भोपाल :खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एथलेटिक्स की 3000 मीटर और 1500 मीटर स्पर्धा में मध्य प्रदेश की एथलीट बुशरा गौरी खान ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है. बुशरा सीहोर की रहने वाली है. उसे 11 साल की आयु में सीहोर से भोपाल की खेल अकादमी में लाया गया था. बीते साल मई में उसके पिता का देहांत हो गया था जिसके बाद बुशरा टूट गईं थीं. लेकिन राज्य सरकार ने उसे आत्मविश्वास और आत्मबल दिया जिसके चलते वो मैदान पर लौटीं.

बुशरा खान (Bushra Khan) कहती हैं, 'मई 2022 में मेरे पिता का देहांत हो गया था. इसके बाद मैंने खेल को छोड़कर सीहोर लौटने का फैसला किया था लेकिन खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मुझे बुलाया और समझाया. उन्होंने कहा कि तुम अगर ऐसे हिम्मत हारोगी तो अपने मरहूम पिता का सपना कैसे पूरा करोगी. उसके बाद बुशरा फिर ट्रैक पर लौटी और अब इतिहास रच दिया.

इसे भी पढ़ें- Dope Test : दीपा ने कहा अनजाने में लिया प्रतिबंधित पदार्थ, निलंबन किया स्वीकार

इसके अलावा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की निशिता और रिया ने उज्जैन (Ujjain) में आयोजित लडकियों की आर्टिस्टिक पेयर योगासन इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. मप्र की महिला बास्केटबाल टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. मध्य प्रदेश के खिलाड़ियो ने कयाकिंग और कैनोइंग के सभी मेडल अपने नाम किए. दक तालिका में हरियाणा 21 गोल्ड सहित 44 मेडल के साथ पहले, महाराष्ट्र 20 मेडल सहित 64 मेडल के साथ दूसरे और मध्य प्रदेश 18 गोल्ड सहित 44 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर है.

इसे भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy : पहले टेस्ट के लिए खूब पसीना बहा रही रोहित ब्रिगेड

Last Updated : Feb 5, 2023, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details