दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुगाथा और सुधा ने जीता नई दिल्ली मैराथन का खिताब - Sudha Singh

बुगाथा ने दो घंटे 14 मिनट और 59 सेकेंड में दौड़ पूरी की जबकि सुधा दो घंटे 43 मिनट और 42 सेकेंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया.

Delhi Marathon
Delhi Marathon

By

Published : Mar 7, 2021, 1:21 PM IST

दिल्ली: भारत के शीर्ष धावक श्रीनू बुगाथा और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सुधा सिंह ने रविवार को छठे नई दिल्ली मैराथन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में जीत हासिल की.

बुगाथा और सुधा हालांकि इस साल होने वाल टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन के समय को पार नहीं कर सके.

बुगाथा ने दो घंटे 14 मिनट और 59 सेकेंड में दौड़ पूरी की जबकि सुधा दो घंटे 43 मिनट और 42 सेकेंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया.

बुगाथा ने अपने निजी सर्वश्रेष्ठ समय में सुधार किया लेकिन वह ओलंपिक के क्वालीफिकेशन मार्क दो घंटे 11 मिनट और 30 सेकेंड के समय से आगे निकल गए.

विनेश फोगाट ने स्वर्ण पदक जीता, फिर हासिल की नंबर एक रैंकिंग

3,000 स्टीपलचेज में एशियाई खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता सुधा भी ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क दो घंटे 29 मिनट और 30 सेकेंड के समय से आगे निकल गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details