आगरा : आगरा में जारी राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ एथलीट को पुरस्कार के तौर पर 1.5 लाख रुपए की भैंस दी जाएगी. द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर प्रसाद के अनुसार, रविवार को संपन्न होने वाले कार्यक्रम के सर्वश्रेष्ठ पहलवान का फैसला करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है.
प्रसाद ने एक मीडिया हाउस से कहा, आगरा में राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन, एक स्थानीय खेल उत्साही ने इस आयोजन के सर्वश्रेष्ठ एथलीट को 1.5 लाख रुपए की भैंस देने की इच्छा व्यक्त की है.
उन्होंने कहा, एथलीट भैंस को घर ले जाने में सक्षम नहीं होगा तो उसे 1.5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.