नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ और महिला पहलवानों के बीच जारी विवाद गहराता जा रहा है. अब इस विवाद में सरकार ने भी हस्तक्षेप कर दिया है, जिसके बाद से अब विवाद नया मोड़ ले चुका है. दरअसल आज खेल मंत्रालय ने डब्लूएफआई के चुने गए नए अध्यक्ष संजय सिंह समेत उनकी पूरी कमेटी को निलंबित कर दिया. इसके बाद से कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और भारतीय पहलवानों ने अपनी राय जाहिर की है.
बृजभूषण सिंह ने कही बड़ी बात
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, 'सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव हुआ और संजय सिंह समेत सारे पदाअधिकारियों का चयन हुआ. संयज सिंह मेरे रिश्तेदार नहीं हैं. हम दोनों अगल समाज से आते हैं. पहले वाली कमेटी को एक फैसला लेना पड़ा, अंडर 15 और 20 का सत्र 31 दिसंबर को समाप्त होने वाला था. इसके बाद ये टूर्नामेंट होता तो उनका एक साल खराब हो जाता. इसलिए सभी ने फैसला लिया कि ये टूर्नामेंट शुरू हो. नंदनी नगर में इसलिए कराया जा रहा था क्योंकि सभी ने हाथ खड़े कर दिए थे. मैंने 12 साल तक कुश्ती में काम किया अब में कुश्ती से अपना नाता छोड़ चुका हूं. मैं संन्यास ले चुका हूं. अब सरकार से जो बात करनी है, कानूनी प्रकिया के तहत काम करना है. वो संघ के लोग फैसला लेंगे. मेरे पास और भी बहुत काम है. अब जो भी होगा उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है'.
साक्षी मलिक क्या वापस लेंगी संन्यास
साक्षी मलिक ने कहा कि, 'जो भी ये न्यूज चल रही है वो मुझे मीडिया के माध्यम से पता चल रही है. मेरे पास इसके बारे में कोई सबूत नहीं है. मैं दो दिन से परेशना हूं कि नंदनी नगर में टूर्नामेंट होगा और लखनऊ में ट्रायल, उसको लेकर मैं परेशना हूं. मुझे जब डिटेल में पूरे तरीके से पता चलेगा तब मैं आगे के प्लान के साथ आपके साथ मिलूंगी. साक्षी ने बृजभूषण के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई एक इंसान से हैं और हम आने वाली बेटियों के लिए न्याय चाहते हैं. जब उनसे पूछा गया कि वो संन्यास वापस लेंगी तो उन्होंने कहा अभी इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती हूं.
संजय सिंह ने कहा मुझे नहीं मिला को लैटर
इस मामले में संजय सिंह ने बात करते हुए कहा कि,'अभी मैं फ्लाइट में था. वो लेटर क्या है मुझे पता नहीं है. अभी कोई कमेंट नहीं मैं कर सकता हूं. जब तक मुझे आधिकारीक तौर पर कोई लेटर नहीं मिल जाता. तब तक मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. मुझे भारतीय कुश्ती महासंघ के निलंबित होने की अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं हैं. मुझे पता चला है कि मेरी एक्टिविटी पर रोक लगाई गई है, वो कौनसी एक्टिविटी है ये भी पता नहीं है'.