दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पहलवानों और डब्लूएफआई के बीच खेल मंत्रालय के दखल के बाद गहराया विवाद, जानिए किसने बोली कौनसी बात

भारतीय कुश्ती महासंघ को खेल मंत्रालय ने निलंबित कर दिया है. इसके बाद भारतीय पहलवानों में इंसाफ मिलने की उम्मीद जाग गई है. इसके साथ ही ये पूरा विवाद एक बार फिर से गहराता जा रहा है. इस पर अब बृजभूषण सिंह, संजय सिंह और पहलवानों ने अपनी राय व्यक्त की है.

WFI
भारतीय कुश्ती महासंघ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 5:43 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ और महिला पहलवानों के बीच जारी विवाद गहराता जा रहा है. अब इस विवाद में सरकार ने भी हस्तक्षेप कर दिया है, जिसके बाद से अब विवाद नया मोड़ ले चुका है. दरअसल आज खेल मंत्रालय ने डब्लूएफआई के चुने गए नए अध्यक्ष संजय सिंह समेत उनकी पूरी कमेटी को निलंबित कर दिया. इसके बाद से कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और भारतीय पहलवानों ने अपनी राय जाहिर की है.

बृजभूषण सिंह ने कही बड़ी बात
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, 'सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव हुआ और संजय सिंह समेत सारे पदाअधिकारियों का चयन हुआ. संयज सिंह मेरे रिश्तेदार नहीं हैं. हम दोनों अगल समाज से आते हैं. पहले वाली कमेटी को एक फैसला लेना पड़ा, अंडर 15 और 20 का सत्र 31 दिसंबर को समाप्त होने वाला था. इसके बाद ये टूर्नामेंट होता तो उनका एक साल खराब हो जाता. इसलिए सभी ने फैसला लिया कि ये टूर्नामेंट शुरू हो. नंदनी नगर में इसलिए कराया जा रहा था क्योंकि सभी ने हाथ खड़े कर दिए थे. मैंने 12 साल तक कुश्ती में काम किया अब में कुश्ती से अपना नाता छोड़ चुका हूं. मैं संन्यास ले चुका हूं. अब सरकार से जो बात करनी है, कानूनी प्रकिया के तहत काम करना है. वो संघ के लोग फैसला लेंगे. मेरे पास और भी बहुत काम है. अब जो भी होगा उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है'.

साक्षी मलिक क्या वापस लेंगी संन्यास
साक्षी मलिक ने कहा कि, 'जो भी ये न्यूज चल रही है वो मुझे मीडिया के माध्यम से पता चल रही है. मेरे पास इसके बारे में कोई सबूत नहीं है. मैं दो दिन से परेशना हूं कि नंदनी नगर में टूर्नामेंट होगा और लखनऊ में ट्रायल, उसको लेकर मैं परेशना हूं. मुझे जब डिटेल में पूरे तरीके से पता चलेगा तब मैं आगे के प्लान के साथ आपके साथ मिलूंगी. साक्षी ने बृजभूषण के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई एक इंसान से हैं और हम आने वाली बेटियों के लिए न्याय चाहते हैं. जब उनसे पूछा गया कि वो संन्यास वापस लेंगी तो उन्होंने कहा अभी इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती हूं.

संजय सिंह ने कहा मुझे नहीं मिला को लैटर
इस मामले में संजय सिंह ने बात करते हुए कहा कि,'अभी मैं फ्लाइट में था. वो लेटर क्या है मुझे पता नहीं है. अभी कोई कमेंट नहीं मैं कर सकता हूं. जब तक मुझे आधिकारीक तौर पर कोई लेटर नहीं मिल जाता. तब तक मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. मुझे भारतीय कुश्ती महासंघ के निलंबित होने की अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं हैं. मुझे पता चला है कि मेरी एक्टिविटी पर रोक लगाई गई है, वो कौनसी एक्टिविटी है ये भी पता नहीं है'.

उन्होंने आगे कहा कि,'जब नया महासंघ बना था तो उन्हें (बृजभूषण सिंह) को विदा कर दिया गया था और आज उन्होंने बताया कि वह कुश्ती से रिटायर हो चुके हैं. साक्षी मलिक भी रिटायर हो चुके हैं. दोनों रिटायर हो चुके हैं, इसलिए अब दोनों को फेडरेशन को शांति से चलने देना चाहिए. वह (बृजभूषण सिंह) और मैं अलग-अलग समुदाय से हैं तो हम रिश्तेदार कैसे हो सकते हैं रिश्तेदार? जब वह फेडरेशन के अध्यक्ष थे, मैं संयुक्त सचिव था. हां उस समय हमारे बीच एक बंधन और दोस्ती थी जो अब नहीं है.

बजरंग पूनियां नहीं लेंगे मेडल वापस
इस मामले में बजरंग पूनिया ने कहा कि,' मैं पद्मश्री वापस नहीं लूंगा. न्याय मिलने के बाद ही मैं इसके बारे में सोचूंगा. कोई भी पुरस्कार हमारी बहनों-बहनों के सम्मान से बड़ा नहीं है. हमें सबसे पहले न्याय मिलना चाहिए'.

जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव 21 दिसंबर को हुआ था. इसके नतीजों के अनुसार संयज सिंह को डब्ल्यूएफआई का नया अध्यक्ष चुना गया. संजय सिंह बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी है. इनके अध्यक्ष चुने जाने के बाद से भी भारतीय पहलवानों ने एक के बाद एक बड़े फैसले लिए और सभी को हैरान कर दिया.

साक्षी मलिक ने 21 दिसंबर को रोते हुए मीडिया के सामने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया. उन्होंने संयज सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने की बात कही. इसके बाद 22 दिसंबर को ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने अपना पद्म श्री लौटाने की बात कही और रात में अपने पद्मश्री दिल्ली पुलिस के पास छोड़ दिया.

इसके बाद गूंगा पहलवान उर्फ वीरेंद सिंह यादव ने भी इन खिलाड़ियों के समर्थन में आते हुए अपना भी पद्मश्री लौटाने का फैसला लिया है. दरअसल भारतीय महिला पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिसके बाद से ही बवाल मचा हुआ है.

ये खबर भी पढ़ें :साक्षी और बजरंग के समर्थन में उतरा ये पहलवान लौटाएगा अपना पद्मश्री अवॉर्ड, सचिन और नीरज से भी लगाई गुहार
Last Updated : Dec 24, 2023, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details