न्यूयॉर्क:पांच बार के एनबीए चैंपियन और करीब 30 वर्षों का अनुभव रखने वाले ब्रायन शॉ को न्यू एनबीए जी लीग टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.
न्यू एनबीए जी लीग टीम के मुख्य कोच बने ब्रायन शॉ - g league
2020-21 सीजन में शॉ के मार्गदर्शन में जो नई टीमें पदार्पण करेंगी, उनमें साइगनस जेलन ग्रीन, इसायाह टॉड, डायशेन निक्स और काई सोटो शामिल हैं.
Brain Shaw
2020-21 सीजन में शॉ के मार्गदर्शन में जो नई टीमें पदार्पण करेंगी, उनमें साइगनस जेलन ग्रीन, इसायाह टॉड, डायशेन निक्स और काई सोटो शामिल हैं.
हालांकि अपनी इस नई जिम्मेदारी को लेकर शॉ काफी उत्साहित हैं साथ ही पूरी तरह से तैयार भी हैं.