दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

2024 पेरिस ओलंपिक में शामिल किया गया ब्रेक डांस, इन खेलों को भी मिली मान्यता - 2024 Paris Games news

आईओसी ने ब्रेक डांसिंग के अलावा स्केट बोर्डिंग, स्पोर्ट क्लिमबिंग और सर्फिंग को भी ओलंपिक खेलों में शामिल करने का फैसला किया है.

Breakdancing
Breakdancing

By

Published : Dec 8, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 2:11 PM IST

वीडियो

पेरिस :अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने ब्रेक डांसिंग को 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए मान्यता दी है. युवा दर्शकों को लुभाने के लिए आईओसी ने यह फैसला लिया है.

इसके अलावा स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग को भी इन खेलों में शामिल किया गया है.

इन तीन खेलों को टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया जाना था जो कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए.

आईओसी ने पेरिस खेलों में पदक स्पर्धाओं की संख्या टोक्यो की तुलना में दस कम कर दी यानी अब वहां 329 पदक स्पर्धाएं होंगी. भारोत्तोलन की चार श्रेणियां कम कर दी गई है. इसके साथ ही 2024 में खिलाड़ियों का कोटा 10500 होगा जो टोक्यो ओलंपिक से 600 कम है.

प्रशासनिक अनियमितताओं को झेल रहे मुक्केबाजी और भारोत्तोलन से सबसे ज्यादा कटौती की गई है.

पेरिस खेलों में भाारोत्तोलन में 120 खिलाड़ी होंगे जो रियो दि जिनेरियो की तुलना में आधे से भी कम है. डोपिंग के इतिहास और सुधार लागू करने की धीमी गति के कारण इसे पूरा भी हटाया जा सकता था.

ब्रेक डांसिंग

आईओसी ने यह भी कहा कि ओलंपिक में उसका दीर्घकालिन लक्ष्य पुरूष और महिला खिलाड़ियों की समान भागीदारी है.

ब्रेकडासिंग ओलंपिक में ब्रेकिंग के नाम से जाना जाएगा जैसा कि इसे सत्तर के दशक में अमेरिका में कहा जाता था.

पेरिस आयोजकों ने दो साल पहले ब्यूनस आयर्स में युवा खेलों में सफल ट्रायल के बाद इसे शामिल करने का प्रस्ताव रखा था. आईओसी बोर्ड ने बाद में इसे मंजूरी दे दी.

सर्फिंग का आयोजन 15000 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में ताहिती के तटों पर होगा.

Last Updated : Dec 8, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details