दोहा :फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज दिन के तीसरे मुकाबले में ब्राजील और स्विटजरलैंड की टीमें आमने-सामने है. ब्राजील और स्विटजरलैंड के बीच पहले हाफ का खेल शुरू हो चुका है. ब्राजील की फीफा रैंकिंग एक है, जबकि स्विटजरलैंड फीफा रैंकिंग में 15वें स्थान पर है. आज के मैच में ब्राजील ने कड़ी टक्कर देते हुए स्विटजरलैंड की टीम को 1-0 से हरा दिया. एकमात्र गोल कार्लोस कैसेमीरो ने किया.
हाफ टाइम तक कोई गोल नहीं
मुकाबले के हाफ टाइम तक ब्राजील और स्विटजरलैंड की टीम कोई गोल नहीं कर सकी है. ब्राजील ने छह शॉट अटेम्प्ट किया. इसमें से दो ऑन टारगेट रहे. हालांकि, ब्राजील की टीम कोई गोल नहीं कर सकी. ब्राजील का बॉल पजेशन 55 प्रतिशत रहा है. वहीं, स्विटजरलैंड की टीम ने सिर्फ एक शॉट अटेम्प्ट किया है. हालांकि, उनका कोई शॉट ऑन टारगेट नहीं रहा. स्विटजरलैंड का बॉल पजेशन 45 प्रतिशत रहा.