दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BRAZIL vs SERBIA : ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से हराया, रिचार्लिसन ने किए दो गोल - फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल समाचार

फीफा विश्व कप () में ब्राजील की टीम ने देर रात ग्रुप जी के मुकाबले में सर्बिया को हराकर जीत के साथ अपने अभियान को शुरू किया.

BRAZIL VS SERBIA  ब्राजील  सर्बिया  सर्बिया vs ब्राजील  FIFA WORLD CUP 2022  FIFA World Cup 2022 Football News  FIFA World Cup 2022 news  FIFA World Cup 2022  फीफा विश्व कप 2022  फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल समाचार  फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर
BRAZIL VS SERBIA

By

Published : Nov 24, 2022, 10:17 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 6:38 AM IST

दोहा : ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से हराकर फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) का आगाज जीत के साथ किया है. रिचार्लिसन ने दो गोल कर शानदार जीत दिलाई. दिग्गज खिलाड़ी नेमार ने विश्व कप में पहुंचने के बाद से सार्वजनिक रूप से एक शब्द भी नहीं बोला है और इससे टूर्नामेंट को लेकर उनके इरादे जाहिर होते है. विश्व कप का खिताब छठी बार जीतने के इरादे से यहां पहुंची ब्राजील की टीम गुरुवार को देर रात ग्रुप जी में सर्बिया के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी.

पेरिस सेंट जर्मन के स्टार दिग्गज नेमार ने जब कतर के लिए रवाना हो रहे थे तब उनके कपड़े पर ब्राजील की टीम लोगो (प्रतिक चिह्न) में पांच की जगह छह सितारे थे. ब्राजील के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी रिचारलिसन ने कहा , यही (विश्व कप का छठा खिताब) हमारा सपना है. नेमार ने वह तस्वीर पोस्ट की क्योंकि यह उनका भी सपना है. वह इसे जीतना चाहते है और हम जानते हैं कि वह इसे जीतने के लिए कितना इच्छुक है. वह जो चाहे कर सकता है. अगर नेमार यहां खुश हैं तो हम भी खुश होंगे. यह सबसे महत्वपूर्ण बात है.

यह भी पढ़ें :Uruguay VS Korea Republic : कोरिया रिपब्लिक-उरूग्वे मैच 0-0 से ड्रॉ, इस विश्व कप में चौथी बार गोलरहित छूटा मुकाबला

विश्व कप में ब्राजील का अभियान काफी हद तक नेमार के फॉर्म और प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. नेमार 2018 विश्व कप के बाद से चोटों से परेशान रहे है. टीम उनकी मौजूदगी में पिछले विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम से हार गई थी.

सर्बिया स्वतंत्र देश के तौर पर चौथी बार विश्व कप में भाग ले रहा है जहां उसकी कोशिश पहली बार ग्रुप चरण से आगे बढ़ने की होगी. सर्बिया की इस टीम मे 2015 में अंडर 20 विश्व कप जीतने वाली टीम के कई खिलाड़ी है. तब टीम ने फाइनल में ब्राजील को ही हराया था. दोनों टीम के बीच पिछले विश्व कप मुकाबले में ब्राजील ने 2-0 से मैच अपने नाम किया था.

Last Updated : Nov 25, 2022, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details