अम्मान(जॉर्डन) : भारत के मुक्केबाज विकास कृष्ण ने शुक्रवार को खेले गए ओलंपिक क्वालीफायर के पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. विकास ने दूसरे दौर के मैच में किर्गिस्तान के नूरसुल्तान मामाताली को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया.
विकास इस मैच में पूरी तरह से हावी दिखे. उन्होंने अपने अनुभव का पूरी तरह से फायदा उठाया. पहले राउंड में विकास ने अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने की कोशिश की और काउंटर पर खेले. अपने बाएं हाथ का अच्छा इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कुछ अच्छे पंच लगाए और डिफेंस करते हुए मामाताली के पंचों को मिस करवाया.
दूसरे राउंड में विकास ने अपने बाएं हाथ से बेहतरीन क्रॉस, हुक और अपर कट का इस्तेमाल किया जो सटीक रहे. इस राउंड के अंत में दाहिने हाथ से एक बेहतरीन अपर कट ने भी उन्हें अंक दिलाए. इस राउंड के बाद मामाताली दबाव में थे जो तीसरे राउंड में उन पर आसानी से दिखाई दिया.