दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर मार्च तक के लिए स्थगित, जानिए वजह - मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर

मुक्केबाजी की ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिता को मार्च तक के लिए टाल दिया गया है. ये क्वालीफायर तीन से 14 फरवरी को आयोजित किए जाने थे.

Boxing Olympic Qualification
Boxing Olympic Qualification

By

Published : Jan 24, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 7:25 AM IST

नई दिल्ली: चीन में कोरोना विषाणु (नए किस्म के कोरोना वायरस) से संक्रमण फैलने के कारण मुक्केबाजी की ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिता को मार्च तक के लिए टाल दिया गया है और इसके नए मेजबान की घोषणा बाद में की जाएगी.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की मुक्केबाजी कार्य दल (बीटीएफ) ने राष्ट्रीय महासंघों को भेजे संदेश में तारीख में की गयी बदलाव के बारे में सूचना दी.

टोक्यो ओलंपिक 2020

आईओसी ने बीटीएफ को ओलंपिक में इस खेल के आयोजन की जिम्मेदारी दी है. बीटीएफ ने कहा, 'एशियाई/ओशियाना टोक्यो 2020 मुक्केबाजी क्वालीफाईंग प्रतियोगिता को टाल दिया गया है जिसका आयोजन अब तीन से 11 मार्च 2020 के बीच होगा. बीटीएफ चीन से बाहर किसी मेजबान की तलाश कर रहा है जिसके बारे में राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों, राष्ट्रीय संघों और अधिकारियों को बाद में सूचित किया जाएगा.'

कोरोना वायरस के कारण स्थगित किए गए मुकाबले

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की मेजबानी की पेशकश की है. ये क्वालीफायर तीन से 14 फरवरी को आयोजित किए जाने थे.

बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने आईओसी के कार्यबल (मुक्केबाजी) चेयरमैन मोरीनारी वटानबे को लिखे पत्र में कहा, 'किसी भी कारण से अगर इस प्रतियोगिता को किसी अन्य देश में आयोजित कराना पड़ता है तो भारतीय मुक्केबाजी महासंघ इस एशिया ओसनिया क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता 2020 का आयोजन करने का इच्छुक है.'

बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह

उन्होंने लिखा, 'हम इस टूर्नामेंट को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर के केडी जाधव इंडोर हॉल में आयोजित करने का प्रस्ताव रखते हैं, जहां पर हमने पहले नवंबर 2018 में एआईबीएफ एलीट महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन किया था.'

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के कथित प्रशासनिक कुप्रबंधन और वित्तीय हेरफेर के बाद आईओसी कार्यबल मुक्केबाजी की ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रक्रिया की देखरेख कर रहा है. बीएफआई के प्रस्ताव को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से भी समर्थन मिला है.

आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा

आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने वटानबे को लिखे पत्र में कहा, 'मेरा आपसे अनुरोध है कि अगर आप बीएफआई की पेशकश पर विचार करते हैं तो आईओए आईओसी और आपको पूर्ण समर्थन और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देता है.'

Last Updated : Feb 18, 2020, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details