नई दिल्ली :भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) अपना चुनाव तीन फरवरी को कराएगा जिनमें पहले ही काफी विलंब हो चुका है.
पिछले साल सितंबर से ही चुनावी प्रक्रिया कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए दो बार स्थगित की जा चुकी है. इस देरी के कारण उत्तर प्रदेश एमेच्योर मुक्केबाजी संघ ने इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय से हस्तक्षेप की मांग की.
अदालत ने पिछले महीने याचिका की सुनवाई के बाद बीएफआई से चुनावी कार्यक्रम सौंपने को कहा. शुक्रवार को हुई सुनवाई में तीन फरवरी को चुनाव कराने की तारीख तय की गयी.
महासंघ की विज्ञप्ति के अनुसार, "चुनाव कार्यक्रम के अनुसार तीन फरवरी 2021 को कराए जाएंगे. सभी पक्षों ने बीएफआई द्वारा मुहैया कराए गए कार्यक्रम पर स्वीकृति दे दी है."