दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव तीन फरवरी को - बीएफआई

महासंघ की विज्ञप्ति के अनुसार, "चुनाव कार्यक्रम के अनुसार तीन फरवरी 2021 को कराए जाएंगे. सभी पक्षों ने बीएफआई द्वारा मुहैया कराए गए कार्यक्रम पर स्वीकृति दे दी है."

boxing
boxing

By

Published : Jan 8, 2021, 7:39 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) अपना चुनाव तीन फरवरी को कराएगा जिनमें पहले ही काफी विलंब हो चुका है.

पिछले साल सितंबर से ही चुनावी प्रक्रिया कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए दो बार स्थगित की जा चुकी है. इस देरी के कारण उत्तर प्रदेश एमेच्योर मुक्केबाजी संघ ने इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय से हस्तक्षेप की मांग की.

अदालत ने पिछले महीने याचिका की सुनवाई के बाद बीएफआई से चुनावी कार्यक्रम सौंपने को कहा. शुक्रवार को हुई सुनवाई में तीन फरवरी को चुनाव कराने की तारीख तय की गयी.

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ

महासंघ की विज्ञप्ति के अनुसार, "चुनाव कार्यक्रम के अनुसार तीन फरवरी 2021 को कराए जाएंगे. सभी पक्षों ने बीएफआई द्वारा मुहैया कराए गए कार्यक्रम पर स्वीकृति दे दी है."

चुनाव 18 दिसंबर को गुरूग्राम में महासंघ के मुख्यालय में आम सालाना बैठक के दौरान कराया जाना था.

निर्वतमान अध्यक्ष अजय सिंह को अध्यक्ष पद के लिए मुंबई क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता आशीष शेलार ने चुनौती दी है. शेलार ने दो दिसंबर को बीएफआई निर्वाचक मंडल में शामिल किए जाने के बाद दो दिसंबर को नामांकन दस्तावेज भरे.

महाराष्ट्र के पूर्व खेल मंत्री शेलार (48 वर्ष) मुंबई जिला फुटबॉल संघ के पूर्व चेयरमैन भी हैं. वह इस समय बांद्रा पश्चिम निवार्चन क्षेत्र से विधायक हैं.

अजय सिंह ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की देखरेख में हुए चुनावों के बाद अध्यक्ष पद संभाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details