दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कैम्प की तारीख तय नहीं, हालात पर निर्भर : पंघल - भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई)

बीएफआई जून में राष्ट्रीय खेल संस्था (एनआईएस) में कैम्प आयोजित करने की रणनीति बना रही है.

Boxer Amit Panghal
Boxer Amit Panghal

By

Published : May 25, 2020, 12:16 PM IST

नई दिल्ली : अमित पंघल ने कहा है कि उन्हें भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) द्वारा लगाए जाने वाले राष्ट्रीय कैम्प में जाने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन पंघल ने कहा है कि इसे लेकर कोई तारीख तय नहीं है.

अमित पंघल

कई खिलाड़ियों का वहां पहुंचना मुमकिन नहीं होगा

बीएफआई ने शनिवार को महासंघ के अधिकारियों, प्रशिक्षकों, मुक्केबाजों के साथ मिलकर की गई वीडियोकॉन्फ्रेंस में कैम्प को रोकने का फैसला किया है. पंघल ने रविवार को एक समाचार एजेंसी से कहा, "कैम्प में हिस्सा लेना खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य नहीं है क्योंकि जिस तरह से चीजें चल रही हैं उन्हें देखते हुए कई खिलाड़ियों का वहां पहुंचना मुमकिन नहीं होगा. इसलिए फैसला लिया गया है कि जब स्थिति बेहतर हो जाएगी तभी कैम्प लगाया जाए. ये कब होगा ये पक्का नहीं है."

मैरी कॉम ने शनिवार को ही कहा था कि वो कोरोनावायरस के कारण मौजूदा स्थिति में ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर विचार नहीं कर रही हैं। पंघल ने वहीं कहा है कि अगर जरूरी सुरक्षा इंतजामात अपनाए जाते हैं तो मैरी कैम्प में आने को तैयार हैं.

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई)

अगर कैम्प होता है तो वो खुद जाएंगे

पंघल ने कहा, "अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता है और किसी के संपर्क में आए बिना ट्रेनिंग होती है, इन सभी बातों के साथ ट्रेनिंग शुरू करने की बात पर हर कोई राजी हो गया, मैरी कॉम भी." पंघल ने कहा, "देखिए, अब हमें लंबा समय हो गया है। हमें अपनी स्किल्स पर काम करना होगा. हम अभी यहां जो कर रहे हैं लगभग वही चीज वहां करेंगे लेकिन प्रशिक्षकों की मौजूदगी में, जो हमेशा से अच्छा रहता है."

पंघल ने कहा कि अगर कैम्प होता है तो वो खुद जाएंगे. उन्होंने कहा, "अगर कैम्प होता है तो अभी कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग (किसी के साथ अभ्यास करना) नहीं होगी. हर कमरे में एक इंसान रहेगा और वो किसी के संपर्क में नहीं आएगा. ये हमें काफी सफाई से कह दिया गया है." उन्होंने कहा, "अगर कैम्प होता है तो मैं जाऊंगा. मुझे लगता है कि कैम्प में मैं अच्छे से ट्रेनिंग कर पाऊंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details