हैदराबाद: 2017 के एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले बॉक्सिंग खिलाड़ी सुमित का डोप टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. नाडा ने इस बात की पुष्टि की है.
वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया. नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने मंगलवार को ये जानकारी दी. सुमित के टेस्ट में एसिटाजोलमाइड पाया गया है, जो प्रतिबंधित है. 26 साल के सांगवान 2017 एशियन चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.
ओलंपिक का रास्ता हो सकता है बंद
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ एसिटाजोलमाइड के टेस्ट में हरियाणा के खिलाड़ी बॉक्सर और एशियन सिल्वर मेडलिस्ट सुमित सांगवान को पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में खिलाड़ी के टोक्यो ओलंपिक में जाने पर संस्पेस लग गया है. बता दें सुमित सांगवान टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके थे. ऐसे में वाडा के टेस्ट में फेल होने से भारत और खिलाड़ी दोनों को ही बड़ा झटका लगा है.