दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक से पहले भारत को झटका, सुमित सांगवान डोप टेस्ट में हुए फेल - टोक्यो ओलंपिक

टोक्यो ओलंपिक से ठीक सात महीने पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है. हरियाणा के बॉक्सर सुमित सांगवान डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.

टोक्यो ओलंपिक
टोक्यो ओलंपिक

By

Published : Dec 11, 2019, 1:32 PM IST

हैदराबाद: 2017 के एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले बॉक्सिंग खिलाड़ी सुमित का डोप टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. नाडा ने इस बात की पुष्टि की है.

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया. नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने मंगलवार को ये जानकारी दी. सुमित के टेस्ट में एसिटाजोलमाइड पाया गया है, जो प्रतिबंधित है. 26 साल के सांगवान 2017 एशियन चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.

ओलंपिक का रास्ता हो सकता है बंद

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ एसिटाजोलमाइड के टेस्ट में हरियाणा के खिलाड़ी बॉक्सर और एशियन सिल्वर मेडलिस्ट सुमित सांगवान को पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में खिलाड़ी के टोक्यो ओलंपिक में जाने पर संस्पेस लग गया है. बता दें सुमित सांगवान टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके थे. ऐसे में वाडा के टेस्ट में फेल होने से भारत और खिलाड़ी दोनों को ही बड़ा झटका लगा है.

सुमित सांगवान

वाडा द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ

एसिटाजोलैमाइड को वाडा की 2019 निषिद्ध सूची के एस 5 के तहत एक मूत्रवर्धक और मास्किंग एजेंट के रूप में सूचीबद्ध किया गया है जो एक निर्दिष्ट पदार्थ है. एक निर्दिष्ट पदार्थ एक स्वचालित निलंबन के लिए कॉल नहीं करता है, लेकिन एथलीटों को आमतौर पर लंबी प्रतिबंध अवधि से बचने के लिए स्वैच्छिक निलंबन का विकल्प चुनने की सलाह दी गई है.

एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता

26 वर्षीय सांगवान ने 2017 एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता और 2016 में विश्व चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. सांगवान, जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और उन्हें 2015-16 के कुलीन वर्ग के पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज (81 किग्रा) से सम्मानित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details