दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव - कोरोना वायरस जांच

अनुभवी भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी और उनके पति थोइबा सिंह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं.

Boxer Sarita Devi
Boxer Sarita Devi

By

Published : Aug 17, 2020, 10:30 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एल सरिता देवी सोमवार को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाई गई. उनके पति थोइबा सिंह भी पॉजिटिव हैं हालांकि दोनों में कोई लक्षण नहीं पाए गए. दोनों इस समय इम्फाल में हैं.

अनुभवी भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी

थोइबा ने फोन पर बताया, ''मैं और सरिता पॉजिटिव पाए गए हैं. हम इम्फाल में कोविड केयर केंद्र में जा रहे हैं. हम दोनों में कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.'' उन्होंने कहा, " मैंने सभी लोगों को बता दिया है, जो भी पिछले एक सप्ताह के दौरान हमारे संपर्क में आए थे, वे अभी खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट करवाएं." राष्ट्रीय मुक्केबाजी कैम्प अभी पटियाला में चल रही है और सरिता उस कैम्प का हिस्सा नहीं हैं. फिलहाल वह मणिपुर में अपने घर में ही ट्रेनिंग कर रही हैं.

इस बीच, भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने सोमवार को पुष्टि की कि कप्तान मनप्रीत सिंह सहित सभी छह हॉकी खिलाड़ियों को कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद बेंगलुरु के एस स्पर्स मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी

बेंगलुरु में 19 अगस्त से राष्ट्रीय हॉकी शिविर की शुरुआत हो रही है. इन छह खिलाड़ियों को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्हें कुछ दिनों तक अलग रखा जाएगा.

एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता सरिता पांच बार एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. उन्होंने कहा, "मैंने पिछले एक सप्ताह में उन सभी लोगों को सूचित किया है जो हमारे साथ संपर्क में थे, खुद को तुरंत अलग करने और परीक्षण करने के लिए,"

ABOUT THE AUTHOR

...view details