हैदराबाद : मुक्केबाज सरिता देवी ने हाल हीं में बीएफआई द्वारा आयाजित ओलंपिक क्वालिफायर के ट्रायल मुकाबलें को फिक्स बताया है. सरिता देवी ने आरोप लगाया है कि सिमरनजीत कौर के खिलाफ उनका ओलिंपिक क्वालिफायर ट्रायल का फाइनल मुकाबला पुरी तरह से फिक्स था. भारतीय मुक्केबाज ने इस संबंध में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को एक चिठ्ठी भी लिखी है.
बॉक्सर सरिता देवी ने बॉक्सिंग फेडरेशन पर लगाए फिक्सिंग के आरोप - बॉक्सिंग फेडरेशन
सरिता देवी ने आरोप लगाया है कि सिमरनजीत कौर के खिलाफ उनका ओलिंपिक क्वालिफायर ट्रायल का फाइनल मुकाबला पुरी तरह से फिक्स था.
सरिता देवी ने अपनी चिठ्ठी में लिखा, ‘‘मैं दोबारा कह रही हूं, ये बाउट फिक्स किया गया था. मैं साफ तौर से कहना चाहूंगी कि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक आरके सचेती, विदेशी कोच राफेल और छोटे लाल यादव वो लोग हैं, जो मेरे खिलाफ मिलकर काम करते हैं. यही वे लोग हैं, जिन्होंने आज के इस बाउट को फिक्स किया था.’’
इस मुक्केबाज ने आगे कहा, ‘‘मैं ऐसी अन्यायपूर्ण चीजों को लंबे समय से सहन करती आ रही हूं. लेकिन अब वक्त आ गया है कि मेरे और बाकियों के साथ-साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाऊं.’