दुबई: भारतीय मुक्केबाज संजीत कुमार ने तजाकिस्तान के जेसुर कुरबोनोवा को 5-0 से हराकर यहां जारी एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पुरुषों के 91 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
एक अन्य मुकाबले में साक्षी ने ताजिकिस्तान की रुहाफजा हकजारोवा को 5-0 से मात देकर महिलाओं की 54 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की, जहां उनके सामने टॉप सीड कजाखस्तान की दिना झोलमन की चुनौती होगी.
ओलंपिक की तैयारी पर सिंधु ने कहा, कोच मेरे लिए ट्रेनिंग में मैच जैसी स्थिति तैयार कर रहे हैं
महिलाओं की ही 57 किग्रा में जैसमीन ने मंगोलिया की ओ येसुगेन को 4-1 से पराजित करके सेमीफाइनल में कदम रखा, जहां अब उनका सामना कजाखस्तान की व्लादिस्लावा कुख्ता से होगा.
टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी सिमरनजीत ने उज्बेकिस्तान की रायखोना कोदिरोवा को 4-1 से हराकर अंतिम चार के लिए क्वालीफाई किया। सेमीफाइनल में अब उनका कजाखस्तान की रिमा वोलोसेंको से होगा.