दुबई:भारत की महिला मुक्केबाज साक्षी चौधरी यहां चल रहे एशिया चैंपियनशिप में 54 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गई थी लेकिन उनकी प्रतिद्वंदी कजाखस्तान की डिना झोलामान के इस फैसले को चुनौती देने के बाद नतीजों को पलटा गया जिस कारण साक्षी ने फाइनल में अपना स्थान गंवा दिया.
साक्षी का सेमीफाइनल में झोलामान से मुकाबला था और उन्होंने इसे 3-2 से जीता था लेकिन झोलामान ने बाद में इस फैसले को चुनौती दी थी.
झोलामान के फैसले को चुनौती देने के बाद गुरूवार की देर रात आधिकारिक नतीजे में साक्षी को हारा हुआ घोषित किया गया.