मुक्केबाज रोहित टोकस क्वार्टर फाइनल में - Indian boxer Tokas Commonwealth Games
भारतीय मुक्केबाज रोहित टोकस राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों के 67 किलो वर्ग में घाना के अलफ्रेड कोटे को 5 . 0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे.
बर्मिंघम: भारतीय मुक्केबाज रोहित टोकस राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों के 67 किलो वर्ग में घाना के अलफ्रेड कोटे को 5 . 0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. रोहित ने सर्वसम्मति से हुए फैसले में अंकों के आधार पर यह जीत दर्ज की . 28 वर्ष के टोकस चोटों के कारण तोक्यो ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले सके थे . वह पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- CWG 2022: टेबल टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड, मेंस टीम इवेंट में लगातार दूसरी बार चैंपियन