नई दिल्ली:बॉक्सर मोनिका (48 किग्रा) ने सोमवार को थाईलैंड ओपन में दो बार की विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता फिलीपींस की जोसी गाबुको को हराकर आशीष कुमार (81 किग्रा) और मनीषा (57 किग्रा) के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया. आशीष कुमार (81 किग्रा) और मनीषा (57 किग्रा) ने भी अपने-अपने थाई विरोधियों के खिलाफ जीत के साथ अंतिम चार में जगह बनाई.
हरियाणा के रोहतक की रहने वाली 26 वर्षीय मोनिका ने गुबुको पर 4-1 से जीत हासिल की, जिन्होंने 2008 और 2012 के विश्व चैंपियनशिप में क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीते थे. मोनिका का सामना अब वियतनाम की 'ट्रान थी दीम कीउ' से होगा, जिन्हें सेमीफाइनल में अंतिम दौर में जीत मिली थी. साल 2020 टोक्यो ओलंपिक अभियान के बाद पहली बार रिंग में वापसी करते हुए, आशीष क्वॉर्टर फाइनल (81 किग्रा) में जीत के दौरान अफीसित खानखोखरुइया पर हावी रहे.