दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Boxer Jasmine Won : सेना की जवान जैस्मिन ने 83 सेकंड में जीती बाउट, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह - Jasmine

Boxer Jasmine Won : महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जा रहा है. आज चैंपियनशिप का चौथा दिन है. शशि चोपड़ा और जैस्मिन लंबोरिया ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

Boxer Jasmine Won In 83 Seconds In Women World Boxing Championship 2023
Boxer Jasmine Won

By

Published : Mar 18, 2023, 2:22 PM IST

नई दिल्ली : महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में आज चार बाउट होंगी. जैस्मिन ने न्यामबेगा एंबोस को हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटवा लिया है. जैस्मिन ने रिंग में उतरते ही विरोधी मुक्केबाज पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. उन्होंने विरोधी मुक्केबाज पर मुक्कों की बरसात कर दी. जिसके कारण दो बार मुकाबला रोकना पड़ा. रोककर प्वाइंट की गिनती करनी पड़ी.

जैस्मिन ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वो 60 किग्रा भार वर्ग में भाग लेती हैं. जैस्मिन ने तंजानिया की मुक्केबाज न्यामबेगा एंबोस को हराया है. जैस्मिन की बाउट देखकर सब हैरान थे. हरियाणा की शशि चोपड़ा ने 63 किलो भार वर्ग में जीत दर्ज की. चोपड़ा ने कीनिया की मुक्केबाज मवांगी वांजिरू को 5-0 से हराया. वहीं श्रुति यादव को 70 किग्रा भार वर्ग में चीन की झोउ पेन ने 0-5 से मात दी

भारतीय सेना में हैं जैस्मिन
जैस्मिन भारतीय सेना में हैं. वो आर्मी स्पोट्र्स इंस्टीट्यूट पुणे में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेकर चैंपियनशिप में आई हैं. जैस्मिन के पंचों की गति आंधी से भी तेज है. उनके हाथ बहुत तेज चलते हैं. जैस्मिन के दादा सेना में थे. दादा के नक्क्षे कदम पर चलते हुए पोती ने भारतीय सेना का चुना. विश्व चैंपियनशिप में उनके चयन को लेकर विवाद उठा था. पूनम पूनिया ने 60 किग्रा वजन भार वर्ग में जैस्मिन के चयन गलत बताया था. पूनम उनके चयन को रद्द करवाने के लिए अदालत गईं थीं.

शशि चोपड़ा भी जीती
शशि चोपड़ा पहले 60 किग्रा भार वर्ग में खेलती थी जिसमें जैस्मिन खेल रही है. शशि ने अब 63 किलो में खेलना शुरू किया है. इस भार वर्ग में ने शशि ने वांजिरू को हराया. कीनिया की मुक्केबाज उनके सामने कमजोर दिखीं.

इसे भी पढ़ें-World Boxing Championships : निखत, साक्षी और नूपुर का जीत से आगाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details