टोक्यो:ओलंपिक खेलों का आज चौथा दिन है. भारत ने कई इवेंट्स में जीत के साथ आज दिन की शुरुआत की, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता. वैसे-वैसे भारतीय खिलाड़ियों को लगातार हार नसीब होती गई. लगातार तीसरे दिन भारतीय निशानेबाजों ने निराश किया.
इस बीच, टोक्यो में खेल रहीं एकमात्र भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने पहले राउंड में ऐतिहासिक जीत हासिल की, लेकिन वे दूसरे राउंड में हार गईं. इस हार के बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू का रजत पदक गोल्ड में हो सकता है तब्दील!