दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक 2020: बॉक्सर अशीष कुमार चीन के एर्बीके तुओहेटा से हारे - टोक्यो ओलंपिक 2020

भारत के आशीष कुमार 32 बाउट के मेन्स मिडलवेट (69-75 किग्रा) राउंड में चीन के एर्बीके तुओहेटा के खिलाफ 0-5 से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए.

Boxer Ashish Kumar  Boxer Erbieke Tuoheta  बॉक्सर अशीष कुमार  बॉक्सर एरबिएक टौहेटा  टोक्यो ओलंपिक 2020  Tokyo Olympics 2020
बॉक्सर अशीष कुमार

By

Published : Jul 26, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 3:43 PM IST

टोक्यो:ओलंपिक खेलों का आज चौथा दिन है. भारत ने कई इवेंट्स में जीत के साथ आज दिन की शुरुआत की, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता. वैसे-वैसे भारतीय खिलाड़ियों को लगातार हार नसीब होती गई. लगातार तीसरे दिन भारतीय निशानेबाजों ने निराश किया.

इस बीच, टोक्यो में खेल रहीं एकमात्र भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने पहले राउंड में ऐतिहासिक जीत हासिल की, लेकिन वे दूसरे राउंड में हार गईं. इस हार के बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया.

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू का रजत पदक गोल्ड में हो सकता है तब्दील!

इसके अलावा मेंस आर्चरी टीम को क्वार्टर फाइनल में मजबूत कोरिया से हार का सामना करना पड़ा, जबकि टेनिस में सुमित नागल दूसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर दो डेनिल मेदवेदेव से सीधे सेटों में हार गए.

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics 2020, Day 4: मनिका बत्रा को ऑस्ट्रिया की सोफिया के हाथों राउंड 3 में मिली करारी शिकस्त

टेबल टेनिस में मनिका बत्रा का भी ओलंपिक सफर खत्म हो गया है. बॉक्सिंग में भी भारतीय मुक्केबाज आशीष कुमार चौधरी हार गए हैं.

Last Updated : Jul 26, 2021, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details