दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुक्केबाज अमित पंघल को गौरव अवॉर्ड से किया गया सम्मानित - amit panghal hounered by gourav award

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल को हरियाणा इन यूके एसोसिएशन ने 53वें हरियाणा दिवस पर लंदन के ओस्टरले पार्क में गौरव अवॉर्ड सम्मानित किया है.

panghal

By

Published : Nov 11, 2019, 9:07 PM IST

लंदन :हरियाणा इन यूके एसोसिएशन ने बीते शनिवार को विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले मुक्केबाज अमित पंघल और अंतर्राष्ट्रीय खेल क्यूरेटर सुनील यश कालरा को सम्मानित करते हुए 53वां हरियाणा दिवस मनाया. इन दोनों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लंदन साउथॉल के सांसद वीरेन्द्र शर्मा ने पुरस्कार से सम्मानित किया. ये समारोह लंदन के ओस्टरले पार्क होटल में आयोजित किया गया था.

अमित पंघल

ब्रिटेन में हरियाणा गौरव पुरस्कार प्राप्त करने पर अमित ने कहा, "मैं ब्रिटिश प्रवासी पर सम्मानित होने के लिए बहुत अधिक खुश हूं। विदेशी भूमि में तेजी से बढ़ रही हरियाणवी संस्कृति को देखना वास्तव में बेहद गौरवशाली है. इस पुरस्कार के लिए हरियाणा इन यूके एसोसिएशन को दिल से धन्यवाद करता हूं. इतना प्यार पाने के साथ ही हम ओलंपिक 2020 में और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं."

अमित पंघल का ट्वीट

ये भी पढ़े- निशानेबाजी में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी, मिला 15वां ओलंपिक कोटा

पुरस्कार प्राप्त करने पर सुनील यश कालरा ने कहा, "पुरस्कार कड़ी मेहनत का एक प्रतिबिंब हैं, जो विशेष रूप से उपलब्धि की भावना को बढ़ाते हैं. रचनात्मक कार्य, जो मेरे लिए खेल है, उसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर नवाजा जाए उससे अच्छा कुछ नहीं है."

सांसद वीरेंद्र शर्मा ने कहा, "हरियाणा की मिट्टी से खेल को बढ़ता हुआ देखना वास्तव में बहुत अच्छा लगता है. ऐतिहासिक और लगातार हरियाणा के एथलीट अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक खेलों में अपनी क्षमता को साबित करते रहे हैं. आज, हम उन प्रतिभाओं को सम्मानित कर खुश हैं, जो खेल के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं. मैं हर साल इस तरह की गति को जारी रखने के लिए हरियाणा इन यूके एसोसिएशन को बहुत शुभकामनाएं देता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details