दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Davis Cup : क्रोएशिया डेविस कप ग्रुप चरण में, कोरिच ने थिएम को हराया

क्रोएशिया, स्विटजरलैंड, सर्बिया, फ्रांस, ब्रिटेन और स्वीडन ने भी अपने अपने मैच जीत लिए. अमेरिका ने उजबेकिस्तान को 4-0 से हरा से मात दी.

Davis Cup  Borna Coric  Dominic Thiem  डोमिनिक थिएम  बोरना कोरिच  डेविस कप
Borna Coric

By

Published : Feb 6, 2023, 5:41 PM IST

लंदन :बोरना कोरिच ने 2020 अमेरिकी ओपन चैंपियन डोमिनिक थिएम को 7-6, 6-2 से हरा दिया जिसकी मदद से क्रोएशिया ने डेविस कप ग्रुप चरण में जगह बना ली.

कोरिच 2018 में क्रोएशिया की डेविस कप में खिताबी जीत के सूत्रधार थे लेकिन 2021 में जब टीम फाइनल हारी तब वह चोट के कारण बाहर थे. कंधे की चोट के कारण वह एक साल तक नहीं खेल सके.

पिछले साल मार्च में वापसी के बाद उन्होंने अगस्त में सिनसिनाटी मास्टर्स 1000 खिताब जीता था. थिएम को हराकर उन्होंने क्रोएशिया को ऑस्ट्रिया पर 3-1 से जीत दिलाई.

चिली, फिनलैंड, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और चेक गणराज्य भी अगले दौर में पहुंच गए जो सितंबर में खेला जाएगा. अमेरिका ने शनिवार को उजबेकिस्तान को हराया था जबकि सर्बिया, फ्रांस, ब्रिटेन, स्विटजरलैंड और स्वीडन ने भी अपने अपने मैच जीते.

यह भी पढ़ें :Cristiano Ronaldo : मशहूर फुटबॉलर के पास हैं बेस्ट लग्जरी कारें, कीमत जानकर होंगे हैरान

फिनलैंड ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराया जबकि नीदरलैंड ने स्लोवाकिया को 4-0 से मात दी. दक्षिण कोरिया ने बेल्जियम को 3-2 से हराया और चेक गणराज्य ने पुर्तगाल को 3-1 से शिकस्त दी. चिली ने भी कजाखस्तान को इसी अंतर से हराया.

अमेरिका ने उजबेकिस्तान को 4-0 से हराकर ग्रुप चरण में प्रवेश कर लिया. अमेरिका के राजीव राम और आस्टिन क्राइजेक ने सर्जेइ फोमिन और संजार फेजीव को 6-2, 6-4 से हराकर जीत पर मुहर लगा दी.

मौजूदा चैंपियन कनाडा, उपविजेता ऑस्ट्रेलिया और वाइल्ड कार्डधारी इटली और स्पेन ग्रुप चरण में पहुंच चुके हैं. आठ टीमें नवंबर में स्पेन में होने वाले डेविस कप फाइनल्स में जगह बनायेंगी.

इनपुट पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details