नई दिल्ली:अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) के सचिव भरत चौहान ने कहा है कि जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ द्वारा चैरिटी शतरंज मैच में पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद के खिलाफ अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करना "दुर्भाग्यपूर्ण" है.
कामथ ने आनंद को एक COVID-19 राहत चैरिटी मैच में हराया था. हालांकि, रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि कामथ ने जीत दर्ज करने के लिए खेल में हेरफेर किया. AICF सचिव ने इसे कामत का 'गलत' कदम करार दिया और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था.
भरत ने एएनआई से कहा, "ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये एक चैरिटी मैच था. हमें उम्मीद नहीं थी कि कोई कंप्यूटर से मदद ले सकता है, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर हम प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. हम कैमरे लगा रहे हैं जहां खिलाड़ी खेल रहे हैं और एक निष्पक्ष खेल समिति भी बनाई है जिसमें तीन ग्रैंडमास्टर और दो खिलाड़ी शामिल हैं."