नैरोबी :भारत के गगनजीत भुल्लर ने गुरुवार को कीनिया सावान्नाह क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में बोगी से समापन के बावजूद पांच अंडर 66 का शानदार स्कोर बनाया.
भुल्लर का 54 होल के बाद कुल स्कोर 10 अंडर पर है और वो संयुक्त 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं. दूसरे दौर के बाद वो संयुक्त 49वें स्थान पर थे. पहले दो दौर में उन्होंने 70 और 67 का कार्ड खेला था.
अन्य भारतीयों में शुभंकर शर्मा (69-69-69) कुल छह अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 54वें स्थान पर हैं. एसएसपी चौरसिया आखिरी नौ होल में छह बर्डी बनाने के बावजूद कट से चूक गए थे.
यह भी पढ़ें- नरसिंह यादव को टोक्यो का टिकट हासिल करने की है उम्मीद
पिछले सप्ताह कीनिया ओपन के विजेता दक्षिण अफ्रीकी गोल्फर जस्टिन हार्डिंग (66) ने आखिरी चार होल में से तीन में बर्डी बनाई और उन्होंने तीन शॉट की बढ़त बना ली है.