दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गोल्फ : भुल्लर ने एनडालुशिया मास्टर्स के दूसरे दिन का अंत छठे स्थान पर किया - शिव कपूर

एनडालुशिया मास्टर्स 2019 के दूसरे दिन भारतीय गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने 71 के स्कोर के साथ छठा स्थान हासिल किया.

गगनजीत भुल्लर

By

Published : Jun 30, 2019, 11:03 AM IST

सोटोग्रांडे: भारत के पुरुष गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने एनडालुशिया मास्टर्स 2019 के दूसरे दिन का अंत छठे स्थान पर रहते हुए किया.

द रियल क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले दिन गगनजीत 11वें स्थान पर रहे थे.

गगनजीत ने दूसरे दिन 71 का स्कोर किया. पहले दिन उनका स्कोर 68 था. गगनजीत के अलावा शिव कपूर अन्य भारतीय रहे जिन्होंने कट हासिल किया. शिव ने 70 का स्कोर किया. पहले दिन उन्होंने 74 का स्कोर किया था.

एनडालुशिया मास्टर्स

हालांकि एसएसपी चौरसिया और शुभांकर शर्मा अपना खेल नहीं खेल पाए.

दक्षिण अफ्रीका के क्रिस्टियन बेजुजेहाउल ने दूसरे दिन 68 का स्कोर किया. उन्होंने पहले दिन 66 का स्कोर किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details