दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टाटा स्टील गोल्फ चैम्पियनशिप में भुल्लर, चौरसिया और अमरदीप को मिली संयुक्त बढ़त - टाटा स्टील गोल्फ चैम्पियनशिप

टाटा स्टील गोल्फ टूर चैम्पियनशिप तीसरे दौर में गगनजीत भुल्लर ने शानदार कार्ड खेला. इसके बाद उन्होंने सएसपी चौरसिया और अमरदीप मलिक के साथ संयुक्त रूप से बढ़त बना ली है.

TATA Steel Tour Championship
TATA Steel Tour Championship

By

Published : Dec 20, 2020, 6:59 AM IST

जमशेदपुर :गगनजीत भुल्लर ने शनिवार को यहां 1.5 करोड़ रूपये की इनामी राशि की टाटा स्टील गोल्फ टूर चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में 64 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह एसएसपी चौरसिया और अमरदीप मलिक के साथ संयुक्त रूप से बढ़त बनाए हैं.

तीनों का कुल स्कोर 20 अंडर 196 है. हालांकि दिन का सर्वश्रेष्ठ कार्ड खालिन जोशी ने खेला जिन्होंने 10 अंडर 62 का कार्ड बनाया, इससे वह चिक्कारंगप्पा (68) के साथ 18 अंडर 198 के कुल स्कोर से बराबरी पर हैं.

अमरदीप मलिक

भुल्लर (69, 63, 64) संयुक्त पांचवें स्थान पर थे, उन्होंने नौ बर्डी और एक बोगी लगाकर संयुक्त बढ़त हासिल की.

बता दें कि टाटा स्टील समूह और पीजीटीआई (भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर) की संयुक्त मेजबानी में होने वाली इस प्रतियोगिता में 125 पेशेवर खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें पुरस्कार राशि डेढ़ करोड़ रूपये है.

टाटा स्टील गोल्फ टूर चैम्पियनशिप

लाहिड़ी, चौरसिया, भुल्लर, रंधावा, शिव कपूर और राहिल गांगजी के अलावा सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी (विश्व रैंकिंग 282) राशिद खान इसमें भाग ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details