नई दिल्ली:भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने बुधवार को कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप 2022 में सीनियर महिला सेबर व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. यहां मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की वेरोनिका वासिलेवा को 15-10 से हराकर लंदन में खिताब अपने नाम किया.
साई ने ट्विटर पर लिखा, भवानी देवी कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियन हैं. हंगरी में साल 2020 फेंसिंग वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के बाद भवानी देवी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई करने वाली अकेली भारतीय फेंसर बनकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग पद्धति (एओआर) के माध्यम से योग्यता प्राप्त की. टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था.
कौन हैं भवानी देवी...
भवानी देवी ने तलवारबाजी में भारत की तरफ से कई कीर्तिमान गढ़े हैं. वह दुनिया में 42वें नंबर की खिलाड़ी हैं. शुरुआत कॉमनवेल्थ खेलों में ब्रॉन्ज मेडल के साथ हुई. ये बात है साल 2009 की. फिर इंटरनैशनल ओपन, कैडेट एशियन चैम्पियनशिप, अंडर-23 एशियन चैम्पियनशिप समेत कई टूर्नामेंट्स में भवानी ने मेडल्स अपने नाम किए. वह अंडर-23 में एशियन जीतने वाली पहली भारतीय हैं.