दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक में हारकर भी इतिहास रचने वाली भवानी ने कहा- सीनियर सिटीजन टूर्नामेंट से नई जनरेशन सीखेगी

वॉव कप मानसून टेनिस टूर्नार्मेंट छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में यूनियन क्लब रायपुर द्वारा 19 से 21 अगस्त तक वॉव कप मानसून टेनिस टूनार्मेंट किया गया था. इसके विजेता और उपविजेताओं को यूनियन क्लब और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ महासचिव गुरूचरण सिंह, टोक्यो ओलंपिक खिलाडी सीए भवानी देवी ने सम्मानित किया.

olympics star bhawani singh  Tokyo olympics 2020  ओलंपिक स्टार भवानी सिंह  रायपुर की खबर  छत्तीसगढ़ टेनिस संघ  ओलंपिक संघ महासचिव गुरूचरण सिंह
ओलंपिक स्टार भवानी सिंह

By

Published : Aug 21, 2021, 8:00 PM IST

रायपुर:टोक्यो ओलंपिक में तलवारबाजी (फेसिंग) में अपना जलवा दिखाने वाली चेन्नई की रहने वाली भवानी देवी शनिवार को रायपुर यूनियन क्लब पहुंचीं. भवानी ने टोक्यो ओलंपिक के पहले राउंड में जीत के साथ आगाज किया था. हालांकि, अगले मुकाबले में मिली हार की वजह से वे अंतिम 16 खिलाड़ियों में जगह नहीं बना पाई थीं.

रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए भवानी देवी ने कहा, मानसून टेनिस टूर्नार्मेंट का आज समापन हुआ है. इसमें 45 से 65 प्लस सीनियर्स सिटीजन ने इस खेल में भाग लिया, जिसमें कई सीनियर विजेता भी रहे, जिनका आज सम्मान किया गया.

वॉव कप मानसून टेनिस टूर्नार्मेंट में सम्मान

उन्होंने कहा, यह बहुत अच्छी योजना है. यह खेल सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित किया गया. इससे आज की जनरेशन को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें:Paralympics Medal Tally: जानें पैरालंपिक में भारत ने अब तक कितने मेडल किए अपने नाम

वहीं यूनियन क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने कहा, देश की आन-बान-शान भवानी देवी आज रायपुर पहुंची हैं, जिन्होंने आज मानसून टेनिस गेम्स के सीनियर सिटीजन का सम्मान किया.

यह भी पढ़ें:RCB ने 3 बड़े खिलाड़ियों को किया शामिल, नए कोच का भी हुआ चयन

भारत की पहली एथलीट, जिसने हारकर भी रचा इतिहास

ओलंपिक में भारत की महिला तलवारबाज भवानी देवी ने हारकर भी इतिहास रचा. भवानी देवी भारत की तरफ से ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली तलवारबाज थीं. वहीं टेबल ऑफ 64 के मैच में ट्यूनिशिया के खिलाफ जीत दर्ज करके वे भारत के लिए ओलंपिक में तलवारबाजी का मुकाबला जीतने वाली पहली एथलीट भी बन गई हैं.

यह भी पढ़ें:Tokyo Paralympics 2021: टोक्यो में तिरंगा फहराने को बेताब एथलीट, देखें भारत का पूरा शेड्यूल

बता दें, भवानी दुनिया में 42वें नंबर की खिलाड़ी हैं. शुरुआत कॉमनवेल्थ खेलों में ब्रॉन्ज मेडल के साथ हुई. ये बात है साल 2009 की है. फिर इंटरनेशनल ओपन, कैडेट एशियन चैम्पियनशिप, अंडर-23 एशियन चैम्पियनशिप समेत कई टूनार्मेंट्स में भवानी ने मेडल्स अपने नाम किए. वह अंडर- 23 में एशियन जीतने वाली पहली भारतीय हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details