रायपुर:टोक्यो ओलंपिक में तलवारबाजी (फेसिंग) में अपना जलवा दिखाने वाली चेन्नई की रहने वाली भवानी देवी शनिवार को रायपुर यूनियन क्लब पहुंचीं. भवानी ने टोक्यो ओलंपिक के पहले राउंड में जीत के साथ आगाज किया था. हालांकि, अगले मुकाबले में मिली हार की वजह से वे अंतिम 16 खिलाड़ियों में जगह नहीं बना पाई थीं.
रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए भवानी देवी ने कहा, मानसून टेनिस टूर्नार्मेंट का आज समापन हुआ है. इसमें 45 से 65 प्लस सीनियर्स सिटीजन ने इस खेल में भाग लिया, जिसमें कई सीनियर विजेता भी रहे, जिनका आज सम्मान किया गया.
उन्होंने कहा, यह बहुत अच्छी योजना है. यह खेल सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित किया गया. इससे आज की जनरेशन को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें:Paralympics Medal Tally: जानें पैरालंपिक में भारत ने अब तक कितने मेडल किए अपने नाम
वहीं यूनियन क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने कहा, देश की आन-बान-शान भवानी देवी आज रायपुर पहुंची हैं, जिन्होंने आज मानसून टेनिस गेम्स के सीनियर सिटीजन का सम्मान किया.