दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एआईएफएफ संविधान में खिलाड़ियों के लिए मताधिकार चाहते हैं भूटिया - प्रशासकों की समिति

बाईचुंग भूटिया ने एआईएफएफ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है. उच्चतम न्यायालय ने एआईएफएफ चुनाव के लिए मतदाता सूची में केंद्र और केंद्रशासित प्रदेशों के 36 प्रतिनिधियों को शामिल करने का निर्देश दिया है.

AIFF constitution  Bhaichung Bhutia wants voting rights for players  Bhaichung Bhutia  Supreme Court  महान फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया  प्रशासकों की समिति  उच्चतम न्यायालय
Bhaichung Bhutia

By

Published : Aug 22, 2022, 8:34 PM IST

कोलकाता:महान फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) ने सोमवार को प्रशासकों की समिति (COA) को हटाने के उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के फैसले का स्वागत किया. सीओए 18 मई के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद से भारत में एआईएफएफ का कामकाज देख रही थी. भूटिया ने बांग्ला फुटबॉल लीग के लॉन्च से इतर कहा, उच्चतम न्यायालय का आज का फैसला भारतीय फुटबॉल के हित में है. प्राथमिकता फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप है जो भारत की प्रतिष्ठा का प्रश्न है. इसके अलावा भारत पर लगा प्रतिबंध भी हटवाना है.

उन्होंने कहा, हम सभी के लिए खिलाड़ियों, सीओए, प्रदेश संघों की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि भारत में महिला अंडर-17 विश्व कप हो और प्रतिबंध हटाया जाए. भूटिया ने एआईएफएफ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है. न्यायालय ने एआईएफएफ चुनाव के लिए मतदाता सूची में केंद्र और केंद्रशासित प्रदेशों के 36 प्रतिनिधियों को शामिल करने का निर्देश दिया जबकि भूटिया ने न्यायालय के पूर्व फैसले का समर्थन किया था जिसमें 36 खिलाड़ियों को भी मताधिकार देने की बात थी.

यह भी पढ़ें:गार्सिया और कोरिच बने सिनसिनाटी ओपन के चैंपियन, तस्वीरों में देखें फाइनल का हाल

यह पूछने पर कि क्या पूर्व खिलाड़ियों को बाहर रखने के न्यायालय के फैसले से वह निराश हैं, उन्होंने कहा, हां. मैंने अपील की थी कि खिलाड़ियों की भी आमसभा में नुमाइंदगी हो लेकिन इस समय प्राथमिकता भारत पर लगा प्रतिबंध हटाना और अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी है. उन्होंने कहा, खिलाड़ी संघर्ष करते रहेंगे और महासंघ तथा खेल मंत्रालय से अपील करते रहेंगे कि भविष्य में एआईएफएफ के संविधान में पूर्व फुटबॉलरों को मताधिकार हो. वे प्रशासन और निर्णय लेने में मदद कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details