कोलकाता:महान फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) ने सोमवार को प्रशासकों की समिति (COA) को हटाने के उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के फैसले का स्वागत किया. सीओए 18 मई के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद से भारत में एआईएफएफ का कामकाज देख रही थी. भूटिया ने बांग्ला फुटबॉल लीग के लॉन्च से इतर कहा, उच्चतम न्यायालय का आज का फैसला भारतीय फुटबॉल के हित में है. प्राथमिकता फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप है जो भारत की प्रतिष्ठा का प्रश्न है. इसके अलावा भारत पर लगा प्रतिबंध भी हटवाना है.
उन्होंने कहा, हम सभी के लिए खिलाड़ियों, सीओए, प्रदेश संघों की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि भारत में महिला अंडर-17 विश्व कप हो और प्रतिबंध हटाया जाए. भूटिया ने एआईएफएफ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है. न्यायालय ने एआईएफएफ चुनाव के लिए मतदाता सूची में केंद्र और केंद्रशासित प्रदेशों के 36 प्रतिनिधियों को शामिल करने का निर्देश दिया जबकि भूटिया ने न्यायालय के पूर्व फैसले का समर्थन किया था जिसमें 36 खिलाड़ियों को भी मताधिकार देने की बात थी.