दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अपने प्रशासन में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाएगी BFI

भारतीय मुक्केबाजी में महिलाओं की बढ़ती लोकप्रियता ने अब बीएफआई को पहली बार इस सोच के साथ आने के लिए प्रेरित किया है.

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ

By

Published : Sep 12, 2020, 7:10 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने शुक्रवार को कहा कि वो अपने प्रशासन में कम से कम 25 प्रतिशित तक महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाएगी. बीएफआई ने ये फैसला गुरुवार को हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में लिया.

इस समय बीएफआई में शीर्ष स्थान पर कोई भी महिला नहीं हैं और महासंघ ने भी अपने बयान में ये नहीं बताया है कि वो कैसे महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाएगी.

महासंघ ने बयान में कहा, "प्रशासन, कोचिंग, रैफरी और जज ये उन क्षेत्रों में से हैं जहां हम महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाएंगे. इस प्रस्ताव को बैठक में सर्वसम्मति से मान लिया गया."

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ

बीएफआई अध्यक्ष ने अजय सिंह ने कहा, "चूंकि हमारे महिला और पुरुष मुक्केबाज दोनों अच्छा कर रहे हैं. यही हमारी महासंघ में भी होना चाहिए. इसलिए कार्यकारी परिषद की बैठक में इस बात का प्रस्ताव रखा गया और हम आने वाले महीनों में इस पर काम करेंगे."

बीएफआई ने महिला कमिशन को बदलने की भी सिफारिश की है.

कार्यकारी परिषद की बैठक में गुरुवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अध्यक्ष अजय सिंह सहित 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details