नई दिल्ली:भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने शुक्रवार को कहा कि वो अपने प्रशासन में कम से कम 25 प्रतिशित तक महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाएगी. बीएफआई ने ये फैसला गुरुवार को हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में लिया.
इस समय बीएफआई में शीर्ष स्थान पर कोई भी महिला नहीं हैं और महासंघ ने भी अपने बयान में ये नहीं बताया है कि वो कैसे महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाएगी.
महासंघ ने बयान में कहा, "प्रशासन, कोचिंग, रैफरी और जज ये उन क्षेत्रों में से हैं जहां हम महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाएंगे. इस प्रस्ताव को बैठक में सर्वसम्मति से मान लिया गया."