दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा जाएगा - अर्जुन अवार्ड

बीएफआई ने ये एलान किया है कि महासंघ एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले मुक्केबाज अमित पंघल के नाम की शिफारिश अर्जुन अवॉर्ड के लिए सरकार से करेगी.

अमित पंघल

By

Published : Apr 30, 2019, 4:30 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने मंगलवार को कहा है कि महासंघ एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजेगी.

हालांकि अजय सिंह ने खेल रत्न सहित बाकी अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों और कोचों के नाम का ऐलान नहीं किया लेकिन कहा कि वो इस पर चर्चा करेंगे कि किस खिलाड़ी और कोच का नाम किस अवॉर्ड के लिए भेजा जाए.

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल

अजय ने यहां एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए आयोजित किए गए सम्मान समारोह में कहा,"हम इस पर चर्चा करेंगे और अवार्ड के लिए नामों की सिफारिश भेंजेंगे. मैं नहीं जानता कि वो कौन खिलाड़ी होंगे, लेकिन हम निश्चित तौर पर अमित का नाम इस बार दोबारा अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजेंगे."

आपको बता दें अमित ने बीते साल राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक और एश्यिाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. वो लगातार अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरते आ रहे हैं.

रजत पदक के साथ पंघल

अमित ने बैंकॉक में खेली गई एशियाई चैंपियनशिप में बदले हुए भारवर्ग में कदम रखा था. अमित आमतौर पर 49 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते थे लेकिन एशियाई चैंपियनशिप में उन्होंने 52 किलोग्राम भारवर्ग में पदार्पण किया था और सोने का तमगा हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details