दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस साल नवंबर-दिसंबर में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत

बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आरके सचेती ने कहा कि, 'चैंपियनशिप के लिए हमने जो विंडो रखी है उससे हमें योजना बनाने के लिए समय मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC)के अनुसार ओलंपिक क्वालीफिकेशन कार्यक्रम भी नवंबर-दिसंबर के आसपास शुरू होगा.'

Mary kom
Mary kom

By

Published : Apr 13, 2020, 2:43 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने खुलासा किया है कि भारत नवंबर-दिसंबर में महिला और पुरुष एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. बीएफआई ने साथ ही भरोसा जताया कि तब तक कोविड-19 महामारी पूरी तरह से नियंत्रण में आ चुकी होगी.

भारत ने पिछली बार पुरुष एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन मुंबई में 1980 में किया था जबकि महिला चैंपियनशिप की मेजबानी 2003 में हिसार में की थी. पिछले साल से टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग के मुकाबलों का आयोजन एक साथ होने लगा.

बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आरके सचेती ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि, "एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ की बैठक के बाद फरवरी में हमें मेजबानी का अधिकार दिया गया था. टूर्नामेंट का आयोजन नवंबर-दिसंबर में किया जाएगा और चीजों के सामान्य होने के बाद मेजबान शहर पर फैसला होगा."

BFI लोगो

उन्होंने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह असाधारण स्थिति है लेकिन हमें उम्मीद है कि जून तक इसे नियंत्रित कर लिया जाएगा. इसके बाद सामान्य गतिविधियों को शुरू करने में तीन से चार महीने लगेंगे."

इस प्रतियोगिता का आयोजन आम तौर पर दो साल में एक बार होता है लेकिन अतीत में यह लगातार वर्षों में भी आयोजित हो चुकी है.

सचेती ने कहा, "बोली जनवरी में मांगी गई थी. कोविड-19 से जुड़ी स्थिति में थोड़ा सुधार होने के बाद एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ इसकी औपचारिक घोषणा करेगा."

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भारत में अब तक 300 से अधिक जबकि दुनिया भर में एक लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

सचेती ने कहा, "चैंपियनशिप के लिए हमने जो विंडो रखी है उससे हमें योजना बनाने के लिए समय मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC)के अनुसार ओलंपिक क्वालीफिकेशन कार्यक्रम भी नवंबर-दिसंबर के आसपास शुरू होगा."

अमित पंघल

उन्होंने कहा, "अगर अन्य जगहों पर भी चीजें शुरू होती हैं तो फिर हम चैंपियनशिप का आयोजन कर सकते हैं. यही कारण है कि अब तक हमने मेजबान शहर का फैसला नहीं किया है. लाकडाउन खत्म होने तक हमें इस पर चर्चा के लिए इंतजार करना होगा."

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन मंगलवार को खत्म हो रहा है, लेकिन इसे बढ़ाए जाने की संभावना है क्योंकि राज्य सरकारें पाजीटिव मामलों में बढ़ोतरी से जूझ रही हैं.

कोविड-19 के कारण खिलाड़ियों की ट्रेनिंग प्रभावित हुई है और कोच मुक्केबाजी सहित अन्य खेलों में ऑनलाइन ट्रेनिंग दे रहे हैं. भारत के अब तक नौ मुक्केबाजों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है जिसमें पांच पुरुष और चार महिला मुक्केबाज शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details