दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जरूरत पड़ने पर टीम को इटली से जॉर्डन भेजने को तैयार हुई बीएफआई - corona virus

इस समय भारत की पुरुष और महिला मुक्केबाजी टीम इटली में ट्रेनिंग कर रही है और यहां से उन्हें शुक्रवार को जॉर्डन निकलना था लेकिन कोरोना वायरस के फैलने के चलते बीएफआई ने टीम को समय से पहले जॉर्डन भेजने की व्यवस्था कर दी है.

BFI
BFI

By

Published : Feb 25, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:32 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने टीम के कोच सैंटीयागो नीव की अपील को मानते हुए टीम को समय से पहले इटली से जॉर्डन भेजने के इन्तजाम कर दिए हैं. कोच ने बीएफआई के अधिकारियों से अपील की थी कि इटली में कोरोनो वायरस के कारण हालात बिगड़ सकते हैं और यहां के एयरपोर्ट बंद हो सकते हैं, इसलिए टीम को जल्दी से जल्दी इटली से जॉर्डन भेजने की व्यवस्था की जाए. बीएफआई ने इस पर तुरंत कदम उठाते हुए संबंधित इंतजाम कर दिए हैं.

बॉक्सिंग मैच

इस समय भारत की पुरुष और महिला मुक्केबाजी टीम इटली में ट्रेनिंग कर रही है और यहां से उन्हें शुक्रवार को जॉर्डन निकलना था जहां उसे ओलम्पिक क्वालीफायर में हिस्सा लेना था, लेकिन बीएफआई ने टीम को समय से पहले जॉर्डन भेजने की व्यवस्था कर दी है.

बॉक्सिंग ग्लब्स

बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आर.के सचेती ने कहा कि बीएफआई ने टीम को इटली से जॉर्डन भेजने के सभी इंतजाम कर दिए हैं और स्थिति अब काबू में हैं.

व्हॉट्सएप के जरिए BFI को भेजा गया संदेश

सचेती ने कहा, "सैंटियागो ने हमें संदेश भेजा था. वैसे ये मुद्दा रोम में नहीं मिलान में है लेकिन फिर भी हमने टीम के जॉर्डन जाने की सारी तैयारियां कर दी हैं. जॉर्डन ने भी हमारी बुकिंग को कंफर्म कर दिया है. जॉर्डन हमारी टीम को रिसीव करने को तैयार है. वैसे सब कुछ सुरक्षित है. रोम में किसी तरह की समस्या नहीं है, रोम का एयरपोर्ट चालू है. पांच घंटे में वहां आप देश पार कर लेते हो. टीम का कार्यक्रम 28 फरवरी को जॉर्डन के लिए निकलने का था लेकिन हमने बुकिंग डाल दी है, आज दोपहर की भी, रात की भी है और कल की भी है और जॉर्डन में भी सारे इंतजाम कर दिए हैं. अब सैंटियागो और टीम बताएंगे कि वो क्या करेंगे. जॉर्डन ने कहा है कि जब टीम निकले उससे एक घंटे पहले बता दें. वहां सारी तैयारी हो चुकी है."

कोरोना वायरस की माइक्रोस्कोप की गई तस्वीर

वहीं बीएफआई महासचिव जय कोहली ने कहा, "मुद्दा ज्यादा गंभीर नहीं है. अब सब कुछ नियंत्रण में है. ये कोरोनो वायरस का डर था तो हमने इटली और जॉर्डन के अधिकारियों से बात की है और अगर जरूरत पड़ी तो हम टीम को इटली से सीधे जॉर्डन भेज देंगे."

इससे पहले सेंटियागो ने रात में जय कोहली को व्हॉट्सएप के जरिए संदेश भेजा था. उन्होंने कहा था, "जय हम इटली में हैं और यहां थोड़ी सी समस्या हो गई है. यहां कोरोनोवा यरस फैल गया है इसलिए उन्होंने अपना मिलान एयरपोर्ट बंद कर दिया है और रोम एयरपोर्ट भी बंद कर सकते हैं. हमें यहां से जॉर्डन के लिए शुक्रवार को जाना था लेकिन मुझे लगता है कि हमें जॉर्डन के लिए इससे पहले ही फ्लाइट पकड़नी होगी क्योंकि अगर एयरपोर्ट बंद हो गए तो हम जॉर्डन नहीं जा पाएंगे और ओलंम्पिक क्वालीफायर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे."

जय ने सैंटियागो को कहा था कि वो जल्दी ही इसका इंतजाम करेंगे. उन्होंने सैंटियागो को भेजे गए संदेश में कहा था, '"मैं तुरंत तैयारी करता हूं. हम ज्यादा से ज्यादा जो हो सकता है करते हैं. मैं अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों से संपर्क करता हूं ताकि जल्द से इंतजाम किए जा सकें. आप धैर्य बनाए रखें."

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details