दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

देशभर में पुलिस ने किया कई सट्टेबाजी नेटवर्कों का भंडाफोड़, जानिए अभी तक की पूरी डिटेल - UAE news

हैदराबाद, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, गोवा, दिल्ली एवं NCR जैसे राज्यों की पुलिस ने सट्टेबाजों के नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसमें कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिन्हें भारत में छोटे-छोटे फ्लैटों से लेकर रिसॉर्ट तक में रंगे हाथ पकड़ा गया है.

Betting network in India is revealed by police, know whole matter
Betting network in India is revealed by police, know whole matter

By

Published : Oct 7, 2020, 10:38 PM IST

नई दिल्ली:संयुक्त अरब अमीरात में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के मैचों में बाउंड्री और विकेट गिरने के दौरान जो आवाजें आप सुनते हैं, वो वर्चुअल है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की इजाजत नहीं हैं और वो घर से मैचों का लुत्फ उठा रहे हैं.

हालांकि, कई ऐसे भी हैं जो हर गेंद पर चिल्लाते हैं, खुश होते हैं. ये ऐसे लोग हो सकते हैं जिनका पैसा दांव पर है और वो लैपटॉप और मोबाइल के साथ आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का एक काला नेटवर्क चला रहे हैं.

बेंटिंग करते युवक

हैदराबाद, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, गोवा, दिल्ली एवं NCR जैसे राज्यों की पुलिस ने सट्टेबाजों के नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसमें कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिन्हें भारत में छोटे-छोटे फ्लैटों से लेकर रिसॉर्ट तक में रंगे हाथ पकड़ा गया है.

गोवा पुलिस ने हाल में IPL मैचों पर सट्टा लगाते हुए दो सट्टेबाजी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. गोवा पुलिस की विशेष शाखा ने 2 अक्टूबर को एक होटल में छापेमारी की, जहां उन्होंने हैदराबाद से तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूरे भारत में आईपीएल मैचों पर लोगों से सट्टा लगाने की बात स्वीकार की.

उससे पहले, पुलिस ने उत्तरी गोवा से पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए सभी राजस्थान से थे और केवल एक नेपाल का था.

हैदराबाद में, पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों से कम से कम 13 लोगों को गिरफ्तार किया था और इनके पास से करीब 22 लाख रूपये की राशि जब्त की थी. एक अन्य मामले में भी हैदाबाद पुलिस ने IPL मैचों पर सट्टा लगाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

वहीं, उत्तर प्रदेश से 8 लोगों को IPL मैचों पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया. इनमें पांच मेरठ से और तीन वाराणसी से हैं.

कोलकाता पुलिस ने भी हरे स्ट्रीट, पार्क स्ट्रीट, जादवपुर और साल्ट लेक क्षेत्रों में गुरुवार रात छापेमारी की और 9 लोगों को गिरफ्तार किया.

गुरुग्राम पुलिस ने IPL के 13वें सीजन के मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया.

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोग दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच पर सट्टा लगा रहे थे.

दोनों को सेक्टर-50 स्थित वाटिका सिटी के ईडब्ल्यूएस फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान गुरुग्राम में बसई गांव निवासी राकेश और नितिन के रूप में हुई. पुलिस ने इस मामले को दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली पुलिस ने भी मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी से छह लोगों को IPL के 13वें सीजन के मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार किए गए लोग दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच हुए मैच पर सट्टा लगा रहे थे. उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और एक लाख रुपये से अधिक की राशि जब्त की गई है.

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने विशेष सूचना के आधार पर राजपुर खुर्द के पास छापेमारी की, जहां उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच हुए मैच पर सट्टा लगाते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details