दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मौजूदा एफ1 चैंपियनशिप रद होनी चाहिए : बर्नी एक्लेस्टोन - पूर्व फॉर्मूला वन बॉस बर्नी एक्लेस्टोन

पूर्व फॉर्मूला वन बॉस बर्नी एक्लेस्टोन का मानना है कि 2020-21 सीजन चैंपियनशिप को रद कर देनी चाहिए.

Bernie Ecclestone
Bernie Ecclestone

By

Published : Apr 5, 2020, 2:50 PM IST

लंदन : 2020-21 सीजन चैंपियनशिप के पहले आठ रेस या तो रद किए जा चुके हैं या फिर स्थगित किए जा चुके हैं. इनमें मोनाको ग्रां प्री भी शामिल हैं. 89 साल के एसलेस्टन का मानना है कि कोरोनावायरस के कारण मौजूदा समय में रेस की कल्पना करना भयानक है.

पूर्व फॉर्मूला वन बॉस बर्नी एक्लेस्टोन

मौजूदा स्थिति में चैंपियनशिप का शुरू हो पाना मुश्किल

एसलेस्टन ने एक रेडियो चैनल से कहा, " इस साल हमें चैंपियनशिप को रोकनी चाहिए और अगले साल दोबारा शुरू करनी चाहिए क्योंकि मुझे नहीं लगता है कि मौजूदा स्थिति में चैंपियनशिप का शुरू हो पाना संभव है."

एफ1 चैंपियनशिप

उन्होंने कहा, " पहले ही आठ रद्द या स्थगित हो चुके हैं और मैं और ज्यादा होते नहीं देख सकता. ये बहुत ही मुश्किल स्थिति है."

ये सीजन लुइस हेमिल्टन के लिए काफी खास

मौजूदा चैंपियन लुइस हेमिल्टन

किसी भी चैंपियनशिप की वैद्धता के लिए कम से कम आठ रेस पूरी होनी जरूरी है जबकि इसके शुरूआती आठ रेस पहले ही रद या स्थगित किए जा चुके हैं जबकि अब केवल 14 ही रेस बची है.

ये सीजन मौजूदा चैंपियन लुइस हेमिल्टन के लिए काफी खास है क्योंकि वह माइकल शुमाकर के रिकॉर्ड सात चैंपियनशिप की बराबरी करने के करीब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details